डीएम ने निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों किया सम्मानित

Spread the love

निपुण लक्ष्य कराने वाले 800 में से 624 स्कूल परीक्षा में पास, विद्यालयों को मिला सम्मान

रायबरेली परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत क्लॉस 1 और 2 के बच्चों को पढ़ाई में निपुण बनाने वाले प्रधानाध्यापक और शिक्षकों का सम्मान जिला बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से निपुण भारत मिशन के तहत एक विशेष कार्यक्रम गोपाल सरस्वती इंटर कॉलेज सभागार रतापुर में निपुण सम्मान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय रहे।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि निपुण भारत अभियान के तहत जनपद के 800 विद्यालयों में दो चरणों में निपुण टेस्ट डायट में अध्ययनरत प्रशिक्षुओं ने किया था। पहले चरण में दिसंबर 2024 और दूसरे चरण में फरवरी 2025 के दौरान डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा चिह्नित निपुण विद्यालयों में टेस्ट बच्चों का किया गया था। इस अभियान के तहत जिले के कुल 800 विद्यालयों में से 624 विद्यालयों ने निपुण परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परिषदीय विद्यालयों के कक्षा एक व दो के बच्चों का फरवरी में निपुण आंकलन किया गया। इसमें बच्चों की भाषाई दक्षता, जोड़कर पढ़ने व अंकों की पहचान का मूल्यांकन हुआ था। इस उपलब्धि में स्कूल के अध्यापकों, एसआरपी और छात्रों की मेहनत का योगदान रहा। जिले में उत्कर्ष करने वाले विकासखंड बछरावां, ऊंचाहार और राही के खंड शिक्षा अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया प्राथमिक विद्यालय जमुनिया राही के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। राही ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय राजापुर की क्लॉस दो की छात्रा जाह्नवी और जमुनिया के सोनू का निपुण टेस्ट जिलाधिकारी के सामने किया गया। भविष्य में और बेहतर परिणामों के लिए एक विशेष प्रेजेंटेशन भी दी गई। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा प्रधानाध्यापकों को विभाग की तरफ से प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराया गया कार्यक्रम में उप शिक्षा निदेशक डायट जय प्रताप सिंह, बी ई ओ बृजलाल, सत्य प्रकाश यादव, विजय सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, ऋचा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *