एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन की हेल्थ कुछ सीक्रेट कोड्स डायल करके आसानी से चेक कर सकते हैं। यह इंसानों की हेल्थ की जांच करने वाले फुल बॉडी चेक-अप की तरह ही है। हालांकि, इसके लिए आपको एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा।

स्मार्टफोन आज हमारी जरूरत का साधन बन गया है। इसका इस्तेमाल सिर्फ कॉल करने, मैसेज भेजने या फिर रील्स देखने के लिए नहीं होता है। स्मार्टफोन का यूज UPI पेमेंट, बैंकिंग सर्विस, ट्रेन और फ्लाइट की बुकिंग से लेकर फोटोग्राफी और कंटेंट क्रिएशन के लिए भी किया जाता है। ऐसे में अगर, स्मार्टफोन में थोड़ी सी भी खराबी आती है तो ऐसा लगता है कि वक्त यहीं थम सा गया है। आप तुरंत सर्विस सेंटर या मोबाइल रिपेयरिंग शॉप की तरफ भागते हैं ताकि फोन जल्द से जल्द ठीक हो सके।
स्मार्टफोन इस्तेमाल करने में आपको किसी तरह की परेशानी न आए इसके लिए फोन का हेल्थ समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए। जिस तरह से हम समय-समय पर अपने शरीर का फुल बॉडी चेक-अप करवाते हैं ठीक उसी तरह से भी आप अपने स्मार्टफोन का फुल बॉडी चेक-अप कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ सीक्रेट कोड्स डायल करने होंगे और आप फोन के सेंसर, डिस्प्ले, बैटरी, प्रोसेसर आदि की हेल्थ आसानी से चेक कर पाएंगे।
कैसे चेक करें हेल्थ?
आज दुनिया में सबसे ज्यादा Android स्मार्टफोन यूजर्स हैं। Google Pixel, Samsung, OnePlus, Realme, Oppo, Vivo, Xiaomi और Motorola जैसे कई स्मार्टफोन ब्रांड्स हैं, जो एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं। अगर, आप भी इन ब्रांड्स में से किसी का स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आप नीचे दिए गए सीक्रेड कोड्स डायल करके फोन की हेल्थ जांच सकते हैं।
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में मौजूद फोन ऐप पर जाना होगा।
- इसके बाद डायल पैड पर इन सीक्रेड कोड्स को दर्ज करना होगा (हर ब्रांड के फोन के लिए अलग-अलग सीक्रेट कोड्स एंटर करना पड़ेगा)।
- फिर आपके फोन की स्क्रीन पर डिस्प्ले, बैटरी, सेंसर आदि की जांच करने के लिए Prompt दिखेगा।
- डिस्प्ले पर दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके आप अपने फोन की हेल्थ चेक कर सकते हैं।
क्या हैं सीक्रेट कोड्स?
- *#*#7287#*#* – Google Pixel
- *#0*# – Samsung
- *#*#4636#*#* – OnePlus
- *#899# – Realme
- *#800# या *#*#800#*#* – Oppo
- *#*#4636#*#* – Vivo
- *#*#64663#*#* या *#*#6484#*#* – Xiaomi
- *#*#2486#*#* – Motorola