धाकड़ अफगान ऑलराउंडर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के सिर्फ दूसरे क्रिकेटर

Spread the love

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शारजाह में रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में अफगानिस्ता ने पाकिस्तान को 18 रनों से धूल चटाई।

AFG vs PAK: अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीम संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE में ट्राई नेशन सीरीज खेल रही है। T20I ट्राई सीरीज का 29 अगस्त से आगाज हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 39 रनों से हराकर जीत से आगाज किया था। इसके बाद पाकिस्तान की टीम की ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में एक बार फिर अफगानिस्तान की भिड़ंत हुई, जिसमें नतीजा हैरान करने वाला आया। दरअसल, 2 सितंबर को शारजाह में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान को हराकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 169 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। सेदिकुल्लाह अटल और इब्राहिम जादरान ने शानदार अर्धशतक जड़े। अटल ने 64 रन जबकि  जादरान ने 65 रनों की पारी खेली।

अफगानिस्तान ने मारी बाजी

अफगानिस्तान के 169 रनों के जवाब में पाकिस्तान के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पाकिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 151 रन ही बना सकी। इस तरह पाकिस्तान की टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ 18 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान की इस शानदार जीत में पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी का अहम योगदान रहा। नबी ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर फखर जमान और फहीम अशरफ का शिकार किया। इस तरह उन्होंने T20I क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। इसके साथ ही नबी T20I क्रिकेट में 100 विकेट और 2000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे ऑलराउंडर बन गए। 

निया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने

गौरतलब है कि नबी से पहले T20I में 100 विकेट और 2000 रन बनाने का कारनामा सिर्फ शाकिब अल हसन के नाम पर दर्ज था। शाकिब ने 2551 रन और 149 विकेट T20I में झटके हैं। अब इस लिस्ट में नबी का नाम भी जुड़ गया है। नबी ने 135 T20I मैचों की 126 पारियों में 2246 रन बनाए हैं जबकि 101 विकेट अब तक अपने नाम कर चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि शाकिब और नबी के बाद इस लिस्ट में शामिल होने वाला तीसरा खिलाड़ी कौन बनेगा। 

T20I ट्राई सीरीज में अफगानिस्तान 3 मैचों में 2 जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। अफगानिस्तान के 4 अंक है। पाकिस्तान के भी 4 पॉइंट है लेकिन वह नेट रन रेट के चलते दूसरे पायदान पर है। मेजबान UAE तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *