
रायबरेली नवरात्रि की अष्टमी पर मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भारी भीड़ । राही ब्लॉक के सभी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं। मां मंशा देवी मंदिर में विशेष रूप से भक्तों की भीड़ जुटी। श्रद्धालु जय माता दी के जयकारे लगाते हुए पूजा-अर्चना कर रहे हैं। मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह एक प्राचीन मंदिर है। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले भक्तों की मनोकामनाएं मां पूरी करती हैं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की है। रायबरेली के प्राचीन मंदिरों में महिला और पुरुष सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महिला सुरक्षाकर्मियों की विशेष तैनाती की गई है। मंदिर प्रशासन द्वारा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। भक्तों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं