
रायबरेली उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने रायबरेली में पूर्व विधि एवं न्याय मंत्री गिरीश नारायण पांडे और उनकी पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने पांडे परिवार से मुलाकात की। इस दौरान पांडे जी के तीनों बेटे अनूप, अनिल और अजय पांडे मौजूद रहे। डिप्टी सीएम ने कहा कि उनका पूर्व मंत्री से पारिवारिक रिश्ता रहा है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में भाजपा और सरकार परिवार के साथ है।बृजेश पाठक ने कहा कि गिरीश नारायण पांडे का भाजपा की विकास यात्रा में योगदान अविस्मरणीय है। पार्टी उनकी विरासत को आगे लेकर जाएगी। कार्यक्रम में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी, पार्टी प्रभारी पीयूष मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद थे। इसके अलावा , निखिल पांडे और मंडल अध्यक्ष मनोज अवस्थी समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत भारी संख्या में पुलिस बल और अन्य लोग मौजूद रहे