How To Remove Odor From Bottles: कई बार पानी की बोतल से बदबू आने लगती है। साबुन से क्लीन करने के बाद भी ये बदबू गायब नहीं होती है। इसके लिए सोशल मीडिया पर तेज पत्ता का एक मजेदार हैक वायरल हो रहा है। जिससे बोतल से आ रही बदबू दूर हो जाएगी।

लंबे समय तक बोतल को इस्तेमाल करने से कई बार बदबू आने लगती है। स्टील और प्लास्टिक की बोतल से कई बार स्मैल आने लगती है। इसके लिए पानी को बोतल को समय समय पर साफ करते रहना चाहिए। कई बार लोग पानी की बोतल में दूध या फिर चाय-कॉफी रखते हैं। सही तरीके से सफाई न की जाए तो इससे बोतल में बदबू आने लगती है। अगर आप पानी में कुछ डालकर पीते हैं तो बोतल की अच्छी तरह सफाई करना बहुत जरूरी है। बोतल साफ करने के लिए और बदबू दूर करने का एक हैक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बोतल से बदबू दूर करने के हैक
इस वीडियो में महिला ने एक बड़ा ही मजेदार हैक बताया है जिसमें वो तेज पत्ता को जलाकर बोतल की बदबू दूर करने का तरीका बता रही है। महिला एक तेज पत्ता जलाकर स्टील की बोतल में डालकर ढक्कन बंद कर देती है। कुछ मिनट बाद वो ढक्कन खोलती है और पानी से धो लेती है। इस हैक के बाद बोतल अंदर से एकदम साफ हो जाती है। इस हैक को आप स्टील की बोतल को साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बोतल के अंदर आ रही बदबू भी दूर हो जाती है।
अगर आपके पास भी स्टील की बोतल हैं और बिना खर्च के बोतल को अंदर से साफ करना चाहते हैं तो इस हैक को एक बार ट्राई कर सकते हैं। बिना किसी मेहनत और खर्च के बोतल से आ रही बदबू दूर हो जाएगी और अंदर से साफ हो जाएगी। इसके लिए एक तेज पत्ता लें और उसे गैस पर जला लें। अब तेज पत्ता को बोतल में डालकर बंद कर दें। थोड़ी देर के लिए ढक्कन बंद कर दें। जब धुआं बंद हो जाए तो पानी डालकर बोतल को साफ कर लें।