सामाजिक,आर्थिक पिछड़ों के हितैषी थे बीपी मंडल- सपा

Spread the love

बाबासाहब जयंती पर स्वाभिमान-स्वमान समारोह सप्ताह के छठवें दिन भी हुए कार्यक्रम

रायबरेली समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सामाजिक न्याय के पुरोधा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री,मंडल आयोग के अध्यक्ष बीपी मंडल की पुण्यतिथि एवं देश के संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर स्वाभिमान-स्वमान समारोह सप्ताह के छठवें दिन समाजवादी पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय सहित समस्त विधानसभा क्षेत्रों में बीपी मंडल एवं डा.अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक याद किया गया इस अवसर पर विचारगोष्ठियों का आयोजन किया गया।जिला कार्यालय पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष इं.वीरेन्द्र यादव ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी,सामाजिक न्याय,समानता के पक्षधर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मण्डल अपने राजनीतिक जीवन में सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के हितों की वकालत किया।जनता पार्टी की तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई सरकार द्वारा पिछड़ी जातियों के आरक्षण हेतु मण्डल आयोग का गठन बीपी मण्डल की अध्यक्षता में किया जिसमें बीपी मण्डल द्वारा सरकारी नौकरियों एवं शिक्षण संथाओं में अन्य पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की सिफ़ारिश की गयी थी जिसे दस वर्ष बाद जनता दल सरकार में प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने लागू करवाया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब डा.अंबेडकर विद्वानदार्शनिकवैज्ञानिक,समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे वह हमेशा सभी के लिए स्वतंत्रता एवं न्याय के समर्थक थे।समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष शुभम लोहिया ने डलमऊ के खालिकपुर में कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि डा.अंबेडकर ने भारतीय समाज में समानता लाने के लिए संघर्ष किया उन्होंने समाज को श्रेणी विहीन एवं वर्ण विहीन करने के लिए अथक प्रयास किया उनका मानना था श्रेणी ने ही इंसान को दरिद्र एवं वर्ण नेइंसान को दलित बना दियावरिष्ठ नेता शिवनारायण सोनकर ने कहा बाबा साहब ने कहा था कि समाजवाद के बिना दलित एवं मेहनतकश लोगों की आर्थिक मुक्ति संभव नहीं।कार्यक्रम को प्रमुख रूप से ओपी यादव,मो.अरशद ख़ान,जगदेव यादव,रज्जू ख़ान,जेपी यादव,अरविंद चौधरी,रवींद्र सिंह,आलोक यादव,राजेश मौर्याराजेंद्रबहादुर,रामअभिलाख पासवान,राकेश यादव,आशुतोष कुमार आदि वक्ताओं ने संबोधित कर बाबा साहब एवं बीपी मण्डल के आदर्शों पर चलते हुए पिछड़ों,दलितों एवं अल्पसंख्यकों की एकजुटता पर बल दिया।इस अवसरपरनरेन्द्रयादवमटिहाअखिलेश बबलू,महेशानंद,लालबहादुर क्रांतिकारी,राजेंद्र सरोज,वीरेन्द्र किसान,विनय यादव,अज़हर ख़ान,अशोक गुप्ता,दीपू शुक्ला,अजय सोनकर,देवतादीन यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *