‘लोखा चैप्टर 1’ की हीरोइन ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है। उनके हुस्न के भी चर्चे हो रहे हैं। मलयालम सिनेमा की पहली महिला सुपरहीरो बनकर वो फैंस के दिलों दिमाग पर छा गई हैं।

अभिनेत्री कल्याणी प्रियदर्शन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म न केवल एक नई कहानी कहती है, बल्कि मलयालम सिनेमा में एक ऐतिहासिक कदम भी है, क्योंकि यह पहली बार है जब किसी महिला सुपरहीरो को इस शैली में पेश किया गया है। दमदार पटकथा, तकनीकी दृष्टि से शानदार दृश्यों और प्रभावशाली अभिनय के कारण फिल्म ने दर्शकों को प्रभावित किया है। फिल्म की सफलता के साथ ही लोग अब जानना चाह रहे हैं कि कल्याणी प्रियदर्शन कौन हैं?
कौन हैं कल्याणी
वास्तव में कल्याणी दक्षिण भारत के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म परिवारों में से एक से आती हैं। वे मशहूर फिल्म निर्माता प्रियदर्शन और पूर्व अभिनेत्री लिसी लक्ष्मी की बेटी हैं। उनका जन्म सिनेमा की दुनिया में हुआ, लेकिन उन्होंने अपने करियर की नींव केवल पारिवारिक पहचान पर नहीं, बल्कि अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत पर रखी है। कल्याणी ने न्यूयॉर्क के पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन से आर्किटेक्चर की पढ़ाई की। यह विश्व के प्रतिष्ठित डिजाइन संस्थानों में से एक है। अमेरिका में रहते हुए उन्होंने थिएटर में भी हिस्सा लिया, जिससे अभिनय के प्रति उनका झुकाव और गहरा हुआ। यहीं से उनके अभिनय सफर की शुरुआत हुई।
इन फिल्मों में कल्याणी ने किया काम
अपने अभिनय करियर से पहले कल्याणी ने पर्दे के पीछे भी काम किया। उन्होंने 2013 में ‘कृष 3’ में प्रोडक्शन डिजाइन विभाग में सहायक के रूप में कार्य किया। पर्दे के इस अनुभव ने उन्हें फिल्म निर्माण की गहराई से परिचित कराया। 2017 में उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘हैलो’ से अभिनय की शुरुआत की, जिसमें उनके प्रदर्शन को खूब सराहा गया। इसके बाद से उन्होंने 15 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें हृदयम, ब्रो डैडी, और थुल्लुमाला जैसी सफल फिल्मों में काम किया है।
पापा हैं फेमस निर्देशक
पिता प्रियदर्शन का भारतीय सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ‘हेराफेरी’, ‘हंगामा’, ‘विरासत’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्मों से उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्हें तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पद्म श्री (2012) जैसे सम्मान मिल चुके हैं। 2025 में प्रियदर्शन ने घोषणा की कि ‘भूत बांग्ला’, ‘हेराफेरी 3’ और ‘हैवान’ जैसी प्रमुख परियोजनाओं के बाद वे फिल्म निर्देशन से संन्यास लेंगे। वर्तमान में वे अपनी मलयालम फिल्म ‘ओप्पम’ की हिंदी रीमेक ‘हैवान’ की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें अक्षय कुमार, सैफ अली खान और मोहनलाल जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे।