
जलजीवन योजना से पेयजल संकट रायबरेली समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी जिला कार्यकारिणी की बैठक पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट रायबरेली में जिला अध्यक्ष इं.वीरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि जनपद में पेयजल हेतु बन रही जल जीवन मिशन की पानी टंकियाँ गुणवत्ताविहीन एवं अधूरी हैं,कार्यदायी संस्था द्वारा पाइप लाइन बिछाने में बड़ी संख्या में ग्रामीण संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त कर दिए गये हैं जिनमें आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहें हैं सरकार की लापरवाही से अधूरी पानी टंकियाँ से पीने का पानी जनसामान्य को नहीं मिल पा रहा ग्रामीणों के हैंडपाइप रिबोर नहीं हो पाने के कारण जनसामान्य को पीने के पानी का संकट हो गया है।मनरेगा योजना में मज़दूरी किए मज़दूरों को चार महीनें से भुगतान न होने के कारण जीविकोपार्जन की समस्यायें आ रहीं हैं।बिजली की लाइनें एवं ट्रांसफ़ॉर्मर आये दिन ख़राब हो रहें परन्तु बिजली कर्मियों द्वारा उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है।जिला अध्यक्ष इं.वीरेन्द्र यादव ने कहा कि देश के संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के पावन अवसर पर दिनांक 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक लगातार“स्वाभिमान-स्वमान समारोह”समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मनायेंगे जिसमें बाबासाहब के द्वारा शोषितों वंचितों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने उनके जीवनदर्शन,व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा,पीडीए समाज के उत्थान एकता एवं उनके द्वारा दिलाये गये हक़ व अधिकारों पर चर्चा की जायेगी।बाबासाहब की देन धरोहर संविधान एवं आरक्षण को बचाने के लिए पीडीए आंदोलन की ताक़त बढ़ाने पर बल दिया जायेगा।बैठक में बोलते हुए विधायक बछरावा श्याम सुंदर भारती ने कहा कि भाजपा राज में किसान मज़दूर सहित प्रत्येक वर्ग परेशान है उन्होंने कहा कि बाबा साहब के जयंती समारोह को धूमधाम से मनाया जायेगा।बैठक को मुख्यरूप से सुरेश निर्मल,शशिकांत शर्मा,अरशद ख़ान,जगदेव यादव,ब्रजेंद्र चौधरी,राकेश यादव,धर्मेंद्र धाकड, मो.मुशीर,बुधेन्द्र सिंह,सुरेश पासी,राजेश मौर्य,संदीप शुक्ला,डॉ.एम.आई जावेद,सुरजीत सिंह,शुभम लोहिया,कुलदीप यादव,राजेंद्र यादव आदि पदाधिकारियों ने विचार व्यक्त कर सुझाव दिया।इस अवसर पर महेंद्र बाजपेयी,वीरेंद्र बहादुर,बलराज राणा,सतगुर प्रसाद,अखिलेश बबलू,धनीराम मौर्य,समर बहादुर,चंद्र प्रकाश आज़ाद,गंगा सागर यादव,रमेश मौर्य,अमरेंद्र यादव,रणजीत यादव,विश्वास द्विवेदी,पिंटू दिनेश,अरविंद कुमार,घनश्याम यादव,डॉ.विकास मौर्य,सगीर अहमद,अरविंद चौधरी,विनय यादव,आशुतोष यादव,अजय धुरंधर,राजीव गौतम,अरशद सुल्तान आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे