
रायबरेली।न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल त्रिपुला में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जयंती मनाई गई। प्रधानाचार्य शिव लखन प्रजापति ने शिक्षकों के साथ बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, छात्र अर्नव शुक्ला ने बाबा साहेब की भूमिका का निर्वहन किया , तदोपरांत छात्रा संस्कृति जायसवाल एवं उन्नती ने डॉ अंबेडकर का संक्षिप्त जीवन परिचय देते हुए बताया कि उनकी जयंती भारत सहित पूरे विश्व में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में मनाई जाती है।जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले अंबेडकर को उनके मानवाधिकार आंदोलन ,संविधान निर्माता और विद्वता के लिए जाना जाता है। उन्होंने हमारे देश को एक ऐसा संविधान दिया जिसकी बदौलत हम आज एक साथ बिना किसी भेदभाव के समानता से खड़े है। प्रधानाचार्य श्री प्रजापति ने कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार, आधुनिक भारतीय चिंतक, समाज सुधारक एवं भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रति हम सभी को कृतज्ञ होना चाहिए।बाबा साहेब के द्वारा दिए गए सामाजिक योगदान और उनकी उपलब्धियों को अपनी स्मृति में रखने के लिए ही अम्बेडकर स्मरण दिवस मनाया जाता है।डॉ अंबेडकर ने समाज में व्याप्त कुरीतियों और छुआछूत का जीवन भर विरोध किया और कहा कि “छुआछूत गुलामी से भी बदतर है “ उन्होंने नारा भी दिया कि शिक्षित बनो,संगठित रहो और संघर्ष करो , इस नारे से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य फैज़ान खान, संयोजिका संचिता त्रिवेदी, शिवकरन पाल, राकेश अवस्थी, अभिषेक श्रीवास्तव, रामदेव, पिंकी जायसवाल, अजय सिंह, विवेक सिंह एवं गिरीश श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं , विद्यार्थी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे