अतुल सिंह‌‌ ने ऊंचाहार की जामा मस्जिद ईदगाह में पहुंचकर दी ईद की बधाई

Spread the love

रायबरेली ऊंचाहार कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के ईदगाह एवं शिया जामा मस्जिद में पहुंचकर मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की बधाई दी,श्री सिंह ने ऊंचाहार नगर,सवैया हसन,खालिदपुरकला,कजियाना,मतीनगंज,धमधमा एवं पूरब गांव आदि गांवों में पहुंचकर ईद की बधाई दी!इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि ईद का त्योहार अमन चैन का संदेश देता है|इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला सचिव शैलेंद्र सिंह,मौलाना सैयद अली रजा रिजवी,शाजू नकवी,रामदत्त पांडे,मोहम्मद अनवर,मोहम्मद इदरीश,बिमलेंद्र बाजपेई,गोलू अग्रहरि,देवेंद्र सिंह चौहान,मोबिन अंसारी,मोहम्मदअयाज,मोहम्मद बबलू,उबेद,राकेश यादव,मोहित मौर्य,गुड्डू खान,सलाउद्दीन ओवैस मंसूरी,इसराइल,तनवीर अहमद,इदरीश अहमद,फैयाज अहमद,आबिदा बेगम,अजहर अब्ब आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *