राजस्थान सीनियर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन आज से, 6000 से ज्यादा है वैकेंसी

Spread the love

राजस्थान में 6 हजार से अधिक वरिष्ठ शिक्षक पदों पर भर्ती निकली है। आइए इस खबर के जरिए इससे संबंथित जरूरी विवरण को जानते हैं।

राजस्थान में निकली 6 हजार से अधिक वरिष्ठ शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) आज से आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद, पात्र उम्मीदवार आरपीएससी की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 17 सितंबर 2025 है। दूसरी भाषा में कहें तो उम्मीदवार 17 सितंबर तक ही आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने हेतु शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त ग्रेजुएशन की डिग्री या समकक्ष उपाधि होनी चाहिए। 

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

कैसे करें अप्लाई

नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।

  • आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवार पहले खुद को रजिस्टर करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें। 
  • आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट करें। 
  • फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें। 

कितना लगेगा आवेदन शुल्क 

इस भर्ती के आवेदन करने वाले सामान्य (अनारक्षित) / पिछड़ा वर्ग के क्रीमी लेयर / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के क्रीमी लेयर के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग-गैर-क्रीमी लेयर/अत्यंत पिछड़ा वर्ग-गैर-क्रीमी लेयर/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/सहरिया आदिम जनजाति) और दिव्यांगजनों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *