बिग बॉस-19 अब दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है और रोजाना धमाकेदार नजर आ रहा है। आज जीशान अन्ना के रोल में टास्क को होस्ट करते नजर आने वाले हैं।

बिग बॉस-19 के अब तक 10 दिन बीत चुके हैं और घर का माहौल मौसम की तरह बदलता रहता है। कभी प्यार, तो कभी तकरार और कभी मनोरंजन से सराबोर बिग बॉस का घर एंटरटेनमेंट के पैमाने पर खरा उतरना शुरू हो गया है। बीते रोज के एपिसोड में लड़ाई झगड़े से लेकर मीठी फ्लर्टिंग भी देखने को मिली है। लेकिन इसी बीच घर के सर्वसम्मति से चुने गए नेता जीशान कादरी को अगले टास्क को होस्ट करने की जिम्मेदारी मिली है। लेकिन होस्टिंग से पहले ही जीशान ने ऐसी ड्रेस पहनी कि अमाल मलिक भी खुद को रोक नहीं पाए और डायलॉग्स की झड़ी लगा दी। अमाल मलिक ने जीशान को देखते ही कहा कि अन्ना… 24 घंटे चौकन्ना। अमाल और जीशान के इस मजाकिया अंदाज को फैन्स ने भी खूब सराहा है।
सर्व सम्मति से चुने गए घर के नेता
बता दें कि बीते दिनों जीशान कादरी को घरवालों ने वोटिंग की थी और अपना नेता चुना था। इसमें सबसे ज्यादा वोट जीशान कादरी को मिले थे। साथ ही नए टास्क के लिए बतौर होस्ट भी जीशान को ही चुना गया है। इस टास्क में नीलम गिरी अपना डांस दिखाने वाली हैं। प्रणीत मोरे यहां अपने स्टैंडअप से लोगों का दिल जीतेंगे। वहीं अमाल मलिक यहां अपने संगीत का समां बांधेगे। ये सारी एक्टिविटी आज यानी गुरुवार के एपिसोड में नजर आने वाला है।
इन कंटेस्टेंट्स पर लटक रही तलवार
दिन की शुरुआत नेहल और कुनिका के बीच तीखी बहस से हुई, जब कुनिका ने नेहल पर सूजी से हलवा बनाकर राशन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया, जो नाश्ते के उपमा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था। कुनिका को लगा कि हलवा सिर्फ तीन लोगों के लिए बनाया गया था, इसलिए नेहल की यह बात कुनिका को रास नहीं आई और उन्होंने तुरंत पलटवार करते हुए नेहल से 16 कटोरे लाने को कहा ताकि यह साबित हो सके कि यह व्यंजन वाकई सबके लिए बनाया गया था। बाद में दिन में बिग बॉस ने रूम ऑफ फेथ के माध्यम से नामांकन की घोषणा की। प्रतियोगियों को हरे रंग के त्रिकोण पर खड़े होने के लिए पारस्परिक रूप से तीन घरवालों को तय करना था, जिनके पास लाल त्रिकोण पर खड़े तीन में से प्रत्येक प्रतियोगी को नामांकित करने की शक्ति थी। इस कार्य के कारण बड़ी दरारें पैदा हुईं, जिससे बहस, गठबंधन और तीखे टकराव हुए। टास्क के दौरान जब मृदुल ने कुनिका पर पक्षपात करने का आरोप लगाया, तो गुस्सा भड़क गया, क्योंकि कुनिका ने नीलम को बचाने के लिए उन्हें नॉमिनेट किया था। स्थिति तब और बिगड़ गई जब कुनिका ने उन्हें ‘बिन पेंदी का लोटा’ कहा, जिस पर मृदुल ने भी पलटवार किया और कुनिका पर ताना मारा कि वह सिर्फ़ इसलिए नाराज हैं क्योंकि उन्होंने उनका ‘चमचा’ बनने से इनकार कर दिया था। टास्क के अंत तक इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट हुए प्रतियोगी थे- अमाल मलिक, मृदुल तिवारी, अवेज़ दरबार, कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल।