क्या आपको भी घर पर अलग-अलग पौधे लगाने का शौक है? अगर हां, तो आपको घर पर नींबू के पौधे को गमले में उगाने के बेहद आसान तरीके के बारे जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।

आजकल मार्केट में मिलने वाले कई फल और सब्जियां मिलावटी होते हैं। यही वजह है कि घर पर उगाए जाने वाले फल और सब्जियों को कंज्यूम करने की सलाह दी जाती है। अगर आप चाहें तो नींबू को बाजार से खरीदने की जगह घर पर ही उगा सकते हैं। आइए कुछ ऐसी आसान टिप्स के बारे में जानते हैं, जिन्हें फॉलो कर आप आसानी से गमले में नींबू के पौधे को उगा सकते हैं।
कैसे उगाएं नींबू का पौधा?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घर पर नींबू का पौधा उगाने के लिए आपको बड़े साइज के गमले की जरूरत पड़ेगी। आपको मिट्टी और गोबर की खाद को अच्छी तरह से मिक्स करना है और फिर गमले में इसे भर देना है। अगर आप चाहें तो नर्सरी से नींबू के पौधे को खरीदकर गमले में लगा सकते हैं और फिर इसकी देखभाल कर सकते हैं।
फायदेमंद साबित होंगी टिप्स
आपको सबसे पहले नींबू के बीज को रात भर के लिए पानी में भिगोकर रख देना है। अगले दिन गमले में लगभग दो से तीन इंच की मिट्टी खोदिए और फिर नींबू के इस बीज को अच्छी तरह से दबा दीजिए। आपको हर रोज दिन में एक बार नींबू के पौधे में पानी डालना नहीं भूलना है। ध्यान रहे कि मिट्टी में ज्यादा नमी नहीं होनी चाहिए वरना पौधा गलने लग जाएगा। पौधे को धूप वाली जगह पर रखना फायदेमंद साबित होगा। आपको पौधे में लगभग 30 दिनों में एक बार जैविक खाद जरूर डालनी चाहिए।
गौर करने वाली बात
नींबू आपकी सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। नींबू में विटामिन सी समेत कई पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। अगर आप थकान और कमजोरी को दूर कर एनर्जेटिक फील करना चाहते हैं, तो नींबू पानी पी सकते हैं। कुल मिलाकर औषधीय गुणों से भरपूर नींबू आपकी ओवरऑल हेल्थ पर पॉजिटिव असर डाल सकता है।