पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ आगामी ट्राई सीरीज के लिए यूएई ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। ट्राई सीरीज की शुरुआत 29 अगस्त से होने वाली है।

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट से पहले यूएई, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी-20 ट्राई सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 29 अगस्त से होने वाली है। इस बीच यूएई क्रिकेट टीम ने इस ट्राई सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। उन्होंने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसकी अगुवाई मुहम्मद वसीम करेंगे।
ट्राई सीरीज के लिए यूएई की टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों को किया गया है शामिल
इस ट्राई सीरीज के जरिए तीनों टीमें आगामी एशिया कप के लिए तैयारी करती हुई नजर आएंगी। यूएई ने अपनी टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को जगह दी है। मुहम्मद वसीम, अलीशान शरफू,आसिफ खान, ध्रुव पराशर जैसे खिलाड़ी बल्लेबाजी का जिम्मा संभालेंगे। वहीं विकेटकीपिंग की भूमिका आर्यांश शर्मा को दी गई है। गेंदबाजी में मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह और जुनैद सिदक्की जैसे खिलाड़ियों को जगा मिली है।
30 अगस्त को होगा यूएई का पहला मुकाबला
इस ट्राई सीरीज में यूएई की टीम अपना पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। उनका अगला मुकाबला 1 सितंबर को अफगानिस्तान से होगा। इसके बाद 4 सितंबर को फिर से उनका सामना पाकिस्तान से होगा और 5 सितंबर को वो अफगानिस्तान का सामना करते हुए नजर आएंगे।
एशिया कप के लिए दो टीमों ने नहीं किया है स्क्वॉड का ऐलान
आपको बता दें कि यूएई की टीम को 9 सितंबर से एशिया कप में हिस्सा लेना है, लेकिन उन्होंने अभी तक उस टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। अब देखना ये होगा कि इस टूर्नामेंट के लिए वो कब अपने स्क्वॉड का ऐलान करते हैं। उनके अलावा श्रीलंका भी एक ऐसी टीम है जिन्होंने अभी तक एशिया कप के लिए स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। इनके अलावा बाकी 6 टीमों ने एशिया कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।
ट्राई सीरीज के लिए यूएई का स्क्वॉड
मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान और सगीर खान