बिहार में लैब टेक्नीशियन के 1000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन; पढ़ें डिटेल्स

Spread the love

बिहार में लैब टेक्नीशियन के 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो जाएगी। आइए इस खबर के जरिए इससे संबंधित और डिटेल्स को जाएंगे।

बिहार में नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। बिहार में टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1000 से अधिक पदों को भरा जाएगा। हालांकि, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भर सकेंगे। 

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होगी। वहीं इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।

रिक्ति विवरण

इस भर्ती अभियान के जरिए लैब टेक्नीशियन और सीनियर लैब टेक्नीशियन के 1068 पदों को भरा जाएगा। 

आवेदन करने की शैक्षिक योग्यता 

सीनियर टेक्नीशियन

एम.एससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी / एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी / जनरल माइक्रोबायोलॉजी /बायोटेक्नोलॉजी / बायोकेमिस्ट्री डीएमएलटी के साथ या उसके बिना। और टीबी लैबोरेट्री टेस्ट माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस से संबंधित जीनोटाइपिक परीक्षण (न्यूक्लिक एसिड एम्प्लीफिकेशन टेस्ट, लाइन प्रोब परख) / फेनोटाइपिक टेस्ट (कल्चर और ड्रग संवेदनशीलता परीक्षण) में दो वर्ष का कार्य अनुभव।

या

बीएससी माइक्रोबायोलॉजी डीएमएलटी के साथ/बीएससी बायोटेक्नोलॉजी डीएमएलटी के साथ /बीएससी बायोकेमिस्ट्री डीएमएलटी के साथ/बीएससी केमिस्ट्री डीएमएलटी के साथ/बीएससी लाइफ साइंस डीएमएलटी के साथ/बीएससी बॉटनी डीएमएलटी के साथ/बीएससी जूलॉजी डीएमएलटी के साथ। और टीबी लैबोरेट्री टेस्ट माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस से संबंधित जीनोटाइपिक परीक्षण (न्यूक्लिक एसिड एम्प्लीफिकेशन टेस्ट, लाइन प्रोब परख) / फेनोटाइपिक टेस्ट (कल्चर और ड्रग संवेदनशीलता परीक्षण) में तीन वर्ष का कार्य अनुभव।

लैबोरेट्री टेक्नीशियन

इंटरमीडिएट / 10+2 भौतिकी, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और योग्यता के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में स्नातक (बीएमएलटी)/ मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा (डीएमएलटी) होना चाहिए।

आवेदन करने के लिए आयु सीमा? 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल है। वहीं, अधिकतम आयु अनारक्षित वर्ग/EWS(पुरुष) के लिए 37 वर्ष, अनारक्षित वर्ग/EWS(महिला) के लिए 40 वर्ष, पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 40 वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिे 42 वर्ष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *