‘राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे’, तेजस्वी यादव ने की भविष्यवाणी, समय भी बताया

Spread the love

राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के लोगों से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की है। उन्होंने लोगों से कहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार को हटाएं और अगले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएं।

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है। विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है और चुनावी प्रचार के लिए जमीन पर उतर चुके हैं। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार के विभिन्न जिलों में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं जिसमें तेजस्वी यादव भी उनके साथ हैं। मंगलवार को तेजस्वी यादव ने नवादा में बिहार के लोगों से आह्वान किया कि अगले लोकसभा चुनाव में वे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएं। आइए जानते हैं कि तेजस्वी ने इस बारे में और क्या कुछ कहा है।

क्या बोले तेजस्वी यादव?

नवादा में एक रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने युवाओं से अपील की कि इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार से NDA की सरकार को उखाड़ फेंक दें। तेजस्वी ने कहा- “बिहार में NDA की सरकार को उखाड़ फेंकना है। आगे जब भी लोकसभा चुनाव होगा, हम लोग राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।’’

CM नीतीश अचेत अवस्था में- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने दावा किया उनके पास नए बिहार के लिए नजरिया है। उन्होंने कहा- “हमारे चाचा (नीतीश कुमार) अब अचेत अवस्था में हैं और उनसे अब बिहार संभल नहीं रहा है। उनकी सरकार नकलची बन गई है।” उन्होंने कहा कि सरकार राज्य की बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सिंचाई सुविधाओं और जवाबदेही की जरूरतों से बेखबर रही है।

कहां-कहां से गुजरेगी वोटर अधिकार यात्रा?

बिहार में चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे वोटर लिस्ट रीविजन के खिलाफ कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा से होते हुए गुजरेगी। ये यात्रा आना वाले 1 सितंबर को पटना में एक रैली के साथ संपन्न होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *