लियोनल मेसी को करीब से देखने के लिए अब विदेश जाने की जरूरत नहीं, मैच खेलने आ रहे भारत

Spread the love
Lionel Messi- India TV Hindi

अर्जेंटीना के लियोनल मेसी की गिनती दुनिया के महान फुटबॉलर्स में होती है और पूरी दुनिया में उनके फैंस मौजूद हैं। अब वह और उनकी टीम अर्जेंटीना एक दोस्ताना मैच के लिए भारत आएगी। अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने इस बात की पुष्टि की है। भारतवासियों और फुटबॉल फैंस के लिए ये बात किसी उत्सव से कम नहीं है। अभी यह तय नहीं है कि ये अर्जेंटीना की टीम भारत आकर मैच किसके खिलाफ खेलेगी। इसका ऐलान बाद में किया जाएगा।

नवंबर में अर्जेंटीना की टीम भारत में खेलेगी मैच

अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने प्रेस रिलीज में बताया है कि अर्जेंटीना की नेशनल टीम 2025 के बाकी बचे समय में फीफा के दो दोस्ताना मैच खेलेगी। पहला अक्टूबर (तारीख 6 से 14) में अमेरिका में और दूसरा नवंबर (तारीख 10 से 18) में भारत के केरल में खेला जाएगा। यह भी बताया गया है कि इन दोनों मैचों में अर्जेंटीना की कप्तानी की जिम्मेदारी लियोनल मेसी ही संभालेंगे। मुकाबले बताई गईं तारीखों में से किसी एक दिन हो सकते हैं।

वर्ल्ड कप में सपोर्ट के लिए केरल राज्य को दिया था धन्यवाद

लियोनल मेसी की अगुवाई में ही अर्जेंटीना की टीम ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीता था। उस दौरान भारतवासियों और केरल राज्य ने अर्जेंटीना की टीम को खूब सपोर्ट किया था। भारत में जब अर्जेंटीना की टीम वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत गई तो उसने भारत, बांग्लादेश और केरल राज्य को भी उनके समर्थन के लिए विशेष धन्यवाद दिया था।

पिछले साल नवंबर में केरल के खेल मंत्री वी.वी. अब्दुरहीमान ने अर्जेंटीना के केरल दौरे के फैसले की तारीफ करते हुए इसका ऐलान किया था। बाद में उनकी अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन के चीफ कॉमरशियल और मार्केटिंग अधिकारी लिएंड्रो पीटरसन के साथ भी इस मुद्दे पर काफी बातचीत हुई थी। इस बात की संभावना है कि जब अर्जेंटीना की टीम भारत आएगी, तो उनका मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *