AUS vs SA: एडम जम्पा ने दूसरे वनडे में दिखाया गेंद से कमाल, बने शेन वॉर्न के क्लब का हिस्सा

Spread the love

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच मकाय के स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर्स में 277 रनों का स्कोर बनाया है। वहीं इस मैच में कंगारू टीम की तरफ से गेंदबाजी में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें एडम जम्पा ने अपने 10 ओवर्स में 63 रन देने के साथ तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस और मार्नश लाबुशेन भी 2-2 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। वहीं कंगारू टीम के लेग स्पिनर एडम जम्पा जिन्होंने 3 विकेट हासिल किए वह शेन वॉर्न के एक खास क्लब का भी हिस्सा बन गए हैं।

एडम जम्पा ने घर पर पूरे किए अपने 50 वनडे विकेट

वनडे क्रिकेट में पिछले काफी समय से एडम जम्पा ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख स्पिनर बने हुए हैं। अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में जैसे ही पहला विकेट हासिल किया उसी के साथ उन्होंने घर पर वनडे क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए। एडम जम्पा अब ऑस्ट्रेलिया के चौथे ऐसे स्पिन गेंदबाज बन गए हैं, जो वनडे में घर पर खेलते हुए 50 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए हैं। जम्पा से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए ये कारनामा शेन वॉर्न, पीटर टेलर और ब्रैड हॉग ने किया था।

ऑस्ट्रेलिया के लिए घर पर 50 से अधिक विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज

  • शेन वॉर्न – 136 विकेट
  • पीटर टेलर – 77 विकेट
  • ब्रैड हॉग – 57 विकेट
  • एडम जम्पा – 52 विकेट

ऐसा रहा है वनडे में एडम जम्पा का प्रदर्शन

एडम जम्पा के वनडे में अब तक के प्रदर्शन को देखा जाए तो उन्होंने 113 मैचों में खेलते हुए 28.60 के औसत से 191 विकेट हासिल किए हैं। वहीं घर पर जम्पा के रिकॉर्ड को देखा जाए तो उसमें उन्होंने 31 वनडे मैचों में 27.65 के औसत से 52 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.38 का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *