
रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विकासखंड डलमऊ के प्राथमिक विद्यालय मधुकरपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनुपस्थित पाये जाने पर उन्होंने बीएसए को एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये तथा दिव्यांग शौचालय में गंदगी मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की, इसके पश्चात एमडीएम में बने भोजन को जिलाधिकारी द्वारा चखकर गुणवत्ता देखी गई, गुणवत्ता अच्छी पायी गयी। जिलाधिकारी ने विद्यालय में कक्षा 01 से 05 तक के बच्चों से हिंदी व गणित के प्रश्न पूछे और किताबों को बच्चों से पढ़वाया गया। बच्चों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि समय से विद्यालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुवे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए तथा साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए