
रायबरेली ऊंचाहार एनटीपीसी ऊंचाहार में भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जयंती पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा कई तरह की खेल प्रतियोगिताएं भी संपन्न हुई। इसके बाद परिसर स्थित अंबेडकर सभागार में आसपास के गांवों के जरूरतमंदों को एस सी, एस टी एसोसिएशन के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं एवं पुरुषों को वस्त्र, मच्छरदानी तथा सोलर लैंप प्रदान किए गए। परियोजना के महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं प्रचालन )आशुतोष विश्वास, डीसी, सीआईएसएफ अजय त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन, रूमा दे शर्मा, अन्य विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष, एससी, एस टी एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद लोहकरे सहित बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मचारी एवं परिवारजन उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के सचिव राहुल कन्नौजिया ने किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। सायंकाल एक बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें परियोजना के स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। वक्ताओं और अतिथियों ने अंबेडकर की प्रतिमा में पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित किया। एस सी एस टी एसोसिएशन के सौजन्य से आयोजित इस संपूर्ण कार्यक्रम ने अंबेडकर के मिशन को नई धार देने में सफल रहा