
रायबरेली पंजाब नेशनल बैंक मण्डल कार्यालय रायबरेली द्वारा पंजाब नैशनल बैंक का 131वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया । स्थापना दिवस के अवसर पर मण्डल प्रमुख श्री रक्तिमावा दान,उप मंडल प्रमुख नरेंद्र यादव, उप मंडल प्रमुख अरुण कुमार निगम, मुख्य प्रबंधक श्रीमती शकुंतला सुखवानी, अधिकारी वर्ग के नेता डॉ मधुरेश कुमार सिंह, कर्मचारी नेता श्री धर्मेंद्र सिंह,आल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन रायबरेली यूनिट के सचिव राजाराम मौर्य, कर्मचारी नेता श्री आर के आश्रित, श्री आर बी सिंह एवं तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहे। स्थापना दिवस की अध्यक्षता श्री रक्तिमावा दान मंडल प्रमुख रायबरेली ने की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम तिवारी पूर्व सभासद नगर पालिका परिषद रायबरेली एवं जिला योजना समिति की सदस्य रही ने केक काटकर हमारे प्यारे न्यारे पंजाब नेशनल बैंक के स्थापना दिवस को मनाया गया । इस अवसर पर सभी अतिथियों गणमान्य अतिथियों ने लाला लाजपत राय जो कि पंजाब नैशनल बैंक के संस्थापक सदस्यों में से एक को माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर मंडल प्रमुख ने कहा कि हमें अपनी बेहतर ग्राहक सेवा के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक को और इसकी परंपरा को आगे 500 सालों तक लेकर जाना है विशिष्ट अतिथि राजा राम मौर्य ने कहा कि 12 अप्रैल 1895 को लाहौर के अनारकली बाजार में भारत के पहले स्वदेशी बैंक पंजाब नेशनल बैंक की शाखा ने कारोबार शुरू किया। बैंक के संस्थापकों में लाला लाजपत राय, दयाल सिंह मजीठिया, जयशी राम बक्शी, लाला लालचंद, काली प्रसन्न राय, लाला हरकिशन, ई सी जैस्सवाला, लाला प्रभु दयाल लाला ढोलन दास थे। बैंक की कुल पूंजी 2 लाख तथा कार्यशील पूंजी 20000 रुपए थी। कुल नौ कर्मचारी थे जिनका मासिक वेतन 320 रुपए था। जवाहरलाल नेहरू गोविंद बल्लभ पंत लाल बहादुर शास्त्री रफी अहमद किदवई श्रीमती इंदिरा गांधी जैसे महान राष्ट्रीय नेताओं के खाते पंजाब नेशनल बैंक में थे। पंजाब नेशनल बैंक में 1939 में भगवान दास बैंक 1961 में यूनिवर्सल बैंक आफ इंडिया 1988 में हिंदुस्तान कमर्शियल बैंक लिमिटेड 1993 में न्यू बैंक आफ इंडिया 2003 में नेदूंगड़ी बैंक 2020 में ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स तथा यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया का विलय हुआऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव मधुरेश कुमार सिंह ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक भरोसे का प्रतीक है 1947 में पाकिस्तान से आए हुए प्रवासियों को उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए किसी भी साक्ष्य के आधार पर उनकी जमा राशि वापस का दी गई इस तरह पंजाब नेशनल बैंक भरोसे का प्रतीक बन गया।आज पंजाब नैशनल बैंक की 10000 से अधिक शाखाएं 20 करोड़ से अधिक संतुष्ट ग्राहक तथा 30 लाख करोड़ का कुल व्यवसाय है। कार्यक्रम का संचालन प्रतीक पाण्डेय ने किया।