रामदूत बाला जी परिवार के तत्वाधान में दो दिवसीय का कार्यक्रम होगा

Spread the love

रायबरेली में श्री रामदूत बाला जी परिवार के तत्वाधान में चैत्र सुदी पूर्णिमा श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 16वाँ दो दिवसीय श्री बालाजी जन्मोत्सव का कार्यक्रम होगा। जिसमें 13 अप्रैल, को मेंहदीपुर बाला जी धाम से दिव्य ज्योति का और श्री खाटू श्याम जी महाराज की निशान यात्रा की शोभा यात्रा 13 अप्रैल 2025 को श्री शीतला बाला जी शक्ति धाम, गुलाब रोड (स्वराज नगर) से प्रारम्भहोकर जहानाबाद चौकी कहारो का अड्डा खोया मण्डी कैपरगंज घंटाघर, सुपर मार्केट, यूनियन बैंक तिराहा, हाथी पार्क अस्पताल चौराहा होते हुये रिफार्म क्लब पहुँचेगी। निशान उठाने वाले लोगों से निवेदन है कि कृपया पीला वस्त्र पहन कर आयें।14 अप्रैल को प्रातः 07:00 बजे से 11 बार संगीतमय हनुमान चालीस का पाठ। प्रातः 08 बजे से 2100 आहूतियों से महाहवन प्रातः 11 बजे से संगीतमय सुन्दर काण्ड का पाठ फिर कन्या भोज के पश्चात् विशाल भण्डारा प्रारम्भ होगा। रात्रि 08:00 बजे से विशाल जागरण अनिल कैलाश ग्रुप जागरण पार्टी, कानपुर द्वारा होगा जिसमें भजन गायिका रिकी गुप्ता, आलिया बेटू चंचल और भजन गायक आचार्य रजनीश श्रीवास्तव होंगे। जागरण के बाद 15 अप्रैल को प्रातः 05:00 बजे 56 भोग का प्रसाद वितरण होगा।सेवादार पवन गुप्ता अंशु चौरसिया संदीप चौरसिया भोला गुप्ता घनश्याम गुप्ता प्रेम गुप्ता राजेश सोनकर अन्नू मिश्रा शुभम् गुप्ता मनोज द्विवेदी मनोज गुप्ता हर्ष वैश्य, आकाश गुड्डू गुप्ता राजू गुप्ताअनुभव गुप्ता सुनित गुप्ता, रामेन्द्र सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *