समाज सुधार में ज्योतिराव फुले का योगदान अविस्मरणीय -इं.वीरेन्द्र यादव

Spread the love

रायबरेली समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर देश के महान समाज सुधारक,शिक्षाविद महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती एवं भारतीय संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर लगातार सप्ताह भर के चौथे दिन स्वाभिमान-स्वमान समारोह के रूप में समाजवादी पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों में महात्मा ज्योतिराव फुले एवं डा.अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक याद किया गया इस अवसर पर विचारगोष्ठियों का आयोजन किया गया।जिला कार्यालय पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष इं.वीरेन्द्र यादव ने कहा कि 19वीं सदी के महान भारतीय समाज सुधारक,विचारक,समाजसेवी,लेखक एवं दार्शनिक महात्मा ज्योतिराव फुले का समाज सुधार के क्षेत्र में योगदान अविस्मरणीय है।उन्होंने कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने और समानता स्थापित करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।ज्योतिराव फुले का मानना था अज्ञानता सभी बुराइयों की जड़ हैविधायक श्याम सुन्दर भारती ने बछरावा में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि ज्योतिबा फुले ने दलितों व निर्बल वर्ग को न्याय दिलाने के लिए सत्यशोधक समाज की स्थापना की जिसका उद्देश्य सामाजिक समानता एवं न्याय स्थापित करना था।वर्तमान में ज्योतिवा फुले एवं बाबा साहब के पथ पर चलकर ही सभी वर्गों में समानता स्थापित की जा सकती हैसमाजवादी बाबा साहब वाहनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनायक सोनकर ने कहा कि बाबा साहब ने ग़रीबों,दलितों एवं वंचितों को न्याय एवं अधिकार दिलाया वही ज्योतिराव फुले ने सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाया उन्होंने विधवा पुनर्विवाह का समर्थन एवं बाल विवाह का विरोध कियाइस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ नेता देवता दीन कुशवाहा ने कहा कि ज्योतिराव फुले ने किसानों की समस्याओं को पुरज़ोर रूप से उठाया एवं उनके अधिकारों के लिए संघर्ष किया।जयंती कार्यक्रम को सतगुरु पासी, नैय्यर इस्लाम,लक्ष्मीशंकर यादव,राजेश मौर्या,मुनेश्वर पासी,मो.अरशद ख़ान,रज्जू ख़ान,राजीव गौतम,सुरजीत सिंह,डा.आई.जावेद,मो.मुशीर,जगदेव यादव,ब्रजेन्द्र चौधरी,राकेश यादव,योगेश्वर पटेल,अजय यादव,सत्तेश गौतम,गंगासागर यादव,शिवनारायण सोनकर,बबलू लोधी,चंद्रप्रकाश आज़ाद,अरुण यादव आदि वक्ताओं ने संबोधित किया।इस अवसर पर इजहार ख़ान,दिनेश पिंटू,महेशानंद,आशुतोष यादव शेरबहादुर यादव,देवतादीन पासी,आशीष पटेल,नौशाद अहमद,ब्रजेश यादव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *