
रायबरेली केंद्र सरकार की मुद्रा योजना के दस साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने देशभर के 48 सफल लाभार्थियों से अपने आवास पर मुलाक़ात की है। इन्हीं लाभार्थियों में से एक, राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली की युवा उद्यमी मनीषा रावत भी हैं। पीएम मोदी ने कहा महिलाएं आगे बढ़ रही हैं। लगभग 70% मुद्रा लोन महिला उद्यमियों द्वारा लिए गए हैं – जो कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत नारी शक्ति के लिए एक बड़ा बढ़ावा हैभारत के व्यापार विकास को बढ़ावा मिला! पीएम मुद्रा योजना के तहत 33 लाख करोड़ रुपये के 52 करोड़ से ज़्यादा जमानत-मुक्त ऋण वितरित किए गए हैं – जिससे सपनों को बढ़ावा मिला है और व्यापार को बढ़ावा मिला है। मनीषा रावत ने दो साल पहले घर से ही हैण्डमेड चॉकलेट का कारोबार शुरू किया था। देखते ही देखते उनकी चॉकलेट के साथ ही अन्य बेकरी आइटम की बाजार में डिमांड बढ़ने लगी। डिमांड बढ़ी तो उन्हें पूँजी की ज़रुरत पड़ी। पूँजी के लिए मनीषा ने मुद्रा लोन अप्लाई कियामुद्रा लोन मिलते ही मनीषा का कारोबार चल निकला। उन्होंने कई लोगों को रोज़गार देते हुए कारोबार का टर्न ओवर भी दो से तीन लाख प्रति महीना पहुंचा दिया। इधर मनीषा सफलता की सीढियां चढने लगीं तो केंद्र सरकार की इनपर निगाह गई। मनीषा रावत ने पीएम मोदी से अपनी मीटिंग को यादगार बताते हुए कहा कि उनमें बहुत धैर्य से सुनने की क्षमता के साथ ही माहौल को सुगम बनाने की योग्यता है। मनीषा कहा कि इस योजना के माध्यम से अब मैं खुद भी अपने शहर में जागरूकता अभियान चलाऊंगी