
रायबरेली श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम व एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ पूज्य संत स्वामी राम नाथ जी के आश्रित ववचन से हुआ।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत मंत्री माननीय देवेंद्र जी रहे। उन्होंने कहा कि रामोत्सव कार्यक्रम हमारे प्रान्त के सभी जिले प्रखंडों में मनाए जा रहे हैं भगवान प्रभु श्रीराम का चरित्र हम सबके लिए अनुकरणीय है। समाज के हर वर्ग को उन्होंने गले से लगाया। प्रेम त्याग समर्पण और नीति के कारण ही प्रभु श्रीराम हमारे सम्पूर्ण समाज के आदर्श हैं। र्यक्रम के पश्चात शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो सर्वेश्वरी धाम हनुमान मंदिर जोशियाना के पुल से प्रारंभ हो के कैपर गंज ,घंटाघर रेलवे स्टेशन बुक मार्केट होते हुए सुपर मार्केट ,हाथी पार्क बस स्टॉप होते हुए पुनः उसी स्थान पर आकर समाप्त हुई। शोभायात्रामें समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा जगह जगह पुष्पवर्षा व प्रसाद वितरण कर स्वागत किया गया श्री राम जी की सुंदर झांकियों ने नगरवासियों का मन मोह लिया। जिनमें अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा ,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा ,सिंधु समाज द्वारा,स्वर्णकार कल्याण समिति द्वारा, वर्मा बुक डिपो, द्वारा भारत विकास परिषद द्वारा ,रोहित बुक डिपो द्वारा किया गया जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी जी ने कार्यक्रम व शोभा यात्रा मे समाज के विभिन्न वर्गों से आये हुए आदरणीय बन्धुओं , माताओं बहनों व बच्चों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री धनंजय पाण्डे ने किया कार्यक्रम के अवसर पर प्रान्त सह मंत्री विवेक सिंह विभाग प्रचारक राहुलजी, प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख हरिश्चंद चंद्र शर्मा ज़िला प्रचारक बृजेश जी जिला कार्यवाह अमित जी जिला कार्याध्यक्ष महेश विश्वकर्मा माननीय जिला संघ चालक जेडी द्विवेदी जी, प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख दिनेश लोधी जिला सह मंत्री संतोष सोनी नगर अध्यक्ष आलोक शाक्य विभाग अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी विभाग विभाग सह संयोजक पंकज मिश्रा, मणिबंध शर्मा गोलू शर्मा रिंकू जोशी जितेन्द्र शर्मा बुद्धि लाल जोशी जिला संयोजक विनोद मौर्या विभाग संयोजक रमाशंकर त्रिपाठी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख घनश्याम मिश्रा। सदर विधायिक अदिति सिंह ने शोभायात्रा का स्वागत किया।आदि हजारों रामभक्त उपस्थित रहे