
रायबरेली लालगंज आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में हुए 45वीं अखिल भारतीय रेलवे महिला हॉकी प्रतियोगिता 2025 का भव्य समापन पूरे उत्साह के साथ महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा एवं आरेडिका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा भारती मिश्रा एवं उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ. 7 दिन चली इस प्रतियोगिता में रेलवे जोन, प्रोडक्शन यूनिटों सहित कुल 9 टीमों के खिलाड़ी तथा रेलवे बोर्ड के ऑब्जर्बर, टेक्निकल ऑफिशियल, एथलेटिक फेडरेशन एवं रेलवे बोर्ड स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड के पदाधिकारी सहित कुल 200 लोग शामिल हुए।