चिकित्साधिकारी डॉ. आशीष मौर्य को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा के लिए मिला प्रशस्ति पत्र

Spread the love

रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन’ के अंतर्गत प्रत्येक जनपदों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें उत्तर प्रदेश की आठ वर्षों की उपलब्धियों को आम जनमानस को बताकर जागरूक किया जा रहा है इसी क्रम में कौशांबी जनपद के 50 शैय्या युक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय, सिराथू में कार्यरत वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. आशीष मौर्य को उनके उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उन्हें यह प्रशस्ति पत्र जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन’ कार्यक्रम के दरम्यान भेंट किया गयाडॉ. आशीष मौर्य प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. आर. पी. मौर्य के पुत्र हैं, जिन्होंने आयुष चिकित्सा प्रणाली के तहत होम्योपैथिक चिकित्सा विधि से सर्वाधिक रोगियों का उपचार कर स्वास्थ्य सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वर्ष 2022 में उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों को मान्यता देते हुए प्रशासन ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। प्रशस्ति पत्र कौशांबी के मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हृदुल गौतम द्वारा हस्ताक्षरित किया गया है। इसमें डॉ. आशीष मौर्य के समर्पण और मरीजों के प्रति उनकी संवेदनशीलता की सराहना की गई है इस उपलब्धि पर डॉ. आशीष मौर्य ने कहा, यह सम्मान मेरी नहीं, बल्कि पूरी चिकित्सा टीम की मेहनत का परिणाम है। मेरा प्रयास रहेगा कि मैं आगे भी मरीजों की हर क्षण सेवा करता रहूंवहीं प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आर पी मौर्य ने कहा कि हमारे पुत्र डॉ आशीष मौर्य (सीनियर मेडिकल ऑफिसर) 50 शैय्या युक्त आयुष हॉस्पिटल सिराथू कौशांबी को सर्वाधिक रोगियों का उपचार करने के कारण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है, सरकार और प्रशासन द्वारा मिली सराहना से चिकित्सकों में और अधिक सेवा करने का भाव जागृत होता है, मेरे लिए भी यह अत्यधिक हर्ष का विषय है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *