
रायबरेली। फीरोज़ गांधी कालेज रोवर / रेंजर इकाई के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य प्रो० मनोज कुमार त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि प्रो० बी०डी०मिश्र ने भाषण प्रतियोगिता विषय “महिला सशक्तिकरण” में रेंजर शिप्रा सिंह को प्रथम, विनीता द्वितीय स्थान एवं अंशिका पाण्डेय को तृतीय स्थान, रोवर्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रोवर विपिन कुमार को एवं गौरव वर्मा को उत्कृष्ट रोवर का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पर्यावरण संरक्षण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें रोवर्स में गौरव वर्मा प्रथम, विपिन द्वितीय, गौरव बाजपेई तृतीय एवं शिवम् चतुर्थ स्थान एवं रेंजर्स में काव्या सिंह प्रथम, रिकी मौर्या द्वितीय, वंदना तृतीय एवं चित्रांशी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि प्रो० मनोज कुमार त्रिपाठी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अन्तर्गत होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले रोवर्स/रेंजर्स को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। द्वितीय सत्र में रोवर्स / रेंजर्स ने अपनी-अपनी टोलियों के माध्यम से मनमोहक टेन्ट का निर्माण किया। आये हुए सभी अतिथियों को बिना बर्तन के भोजन बनाकर खिलाया। प्रशिक्षक श्रीमती निर्मला देवी ने अतिथियों का स्वागत किया एवं कैम्प का संचालन डॉ० अजय सिंह चौहान ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ० किरन श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर आई०क्यू०ए०सी० के क्वाडीनेटर शैलेन्द्र त्रिपाठी, प्रो० अरूण श्रीवास्तव, प्रो० यू०बी०सिंह, प्रो० डी०के०सिंह, डॉ० अलका सिंह, डॉ० शैफाली श्रीवास्तव, चीफ प्राक्टर डॉ० अरविन्द सिंह, डॉ० सुभाष, डॉ० शामिनी श्रीवास्तव, डॉ० गुलाब, डॉ० श्रवण दीक्षित, डॉ० सन्तोष कुमार पाण्डेय, डॉ० अभिषेक कुमार सिंह, कैलाशनाथ द्विवेदी, आदि उपस्थित थे