
रायबरेली उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में रायबरेली में आयोजित विशेष मेले का आज समापन हुआ। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने शिरकत की। राज्यमंत्री ने मेले में लगे विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने सरकार की प्रमुख योजनाओं की विस्तृत जानकारी दीरायबरेली में सेवा, सुरक्षा और सुशासन मेले का समापन सेवा सुरक्षा और सुशासन मेले का समापनमंत्री ने बताया कि जिले की सभी तहसीलों में भी इसी तरह के मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलों के माध्यम से आम नागरिकों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन’ की थीम पर पूरे उत्तर प्रदेश में मेलों का आयोजन किया है। इन मेलों में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही पिछले 8 वर्षों में किए गए विकास कार्यों का विवरण भी प्रस्तुत किया जा रहा है ।