आधारशिला प्रोग्रेसिव स्कूल उत्कर्ष उपलब्धियों का मनाया उत्सव

Spread the love

आधारशिला प्रोग्रेसिव स्कूल में खुलेगा आयुर्वेदिक चिकित्सालय : डा तहसीलदार सिंह

रायबरेली। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी आधारशिला प्रोग्रेसिव स्कूल में मंगलवार को उपलब्धियों का भव्य उत्सव मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डा. राम प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि अवनीश प्रताप सिंह,अति विशिष्ट अतिथि सर्वोदय विद्यापीठ के पूर्व प्राचार्य जितेंद्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि राम प्रताप सिंह ने कहा कि डॉ तहसीलदार सिंह ने आधारशिला स्कूल की स्थापना करके जंगल में मंगल के दिया है। उनको साधुवाद देते हुए कहा कि उन्होंने स्कूल में शिक्षा के साथ साथ बच्चों में संस्कार देने को अधिक महत्व दिया, जो अन्य स्कूलों की अपेक्षा अधिक महत्वपूर्ण है। आधारशिला प्रोग्रेसिव स्कूल के अध्यक्ष एवं सेवा निवृत्त आईपीएस डॉ. तहसीलदार सिंह ने कहा कि उन्होंने इस स्कूल की स्थापना करके ऊसर में फूल उगाने का काम किया है। उन्होंने इसका श्रेय स्कूल की प्रबंध निदेशक श्रीमती चन्द्र प्रभा सिंह को जाता है जिनकी कुशल नेतृत्व में नर्सरी से लेकर इंटरमीडिएट और एलएलबी, फार्मेसी की पढ़ाई सफलता पूर्वक संचालित हो रही है। उन्होंने फैकल्टी के वेतन में पांच फीसदी बढ़ोत्तरी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यहां शिक्षा के साथ साथ संस्कार दिया जाता है। इस स्कूल के पढ़े 6 छात्र पीसीएस (जे) कर रहे हैं। इसके अलावा डेढ़ हजार से अधिक छात्र छात्राएं यहां से पढ़कर हाइकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिश कर रहे हैं। एमबीबीएस और बीएमएस के कॉलेज खोलने के साथ साथ आयुर्वेदिक चिकित्सालय खोलने की योजना है। उनका लक्ष्य है वे रायबरेली जिले के छात्र छात्राओं को चिकित्सा के क्षेत्र में शिक्षा देने के लिए प्रयासरत हैं। इस बार उनके स्कूल में फार्मेसी की फीश न्यूनतम 45000 हजार की गई है। कार्यक्रम का आयोजन रायबरेली कानपुर नेशनल हाईवे के सतांव ब्लॉक स्थित अटौरा बुजुर्ग क्षेत्र के राज नगर में स्थित है। उत्सव समारोह चार बजे से सात बजे शाम तीन घंटे तक चला। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों और शिक्षकों की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं ने मनमोहक और धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके दर्शकों का मन मोह लिया । दर्शकों ने रंगारंग प्रस्तुतियों पर खूब तालिया बजाई। इस अवसर पर पूर्व पुलिस उपाधीक्षक ओपी सिंह, सीए सिद्धार्थ सिंह, चेयरमैन के ओएसडी ओएसडी गिरजा शंकर सिंह, अंकिता सिंह एडवोकेट, प्रिय सिंह एडवोकेट, गयाप्रसाद शुक्ल, फैकल्टी में अर्पण श्रीवास्तव, अजय प्रताप सिंह, आलोक विक्रम सिंह, के अलावा आकांक्षा वर्मा, आशीष त्रिवेदी,प्राची वर्मा, विनीता सिंह, मीनाक्षी वर्मा, बीएड की विभागाध्यक्ष बबिता सिंह, विराट द्विवेदी, प्रिंसिपल पलक रस्तोगी को मुख्य अतिथि और स्कूल के अध्यक्ष ने सभी को सम्मानित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोगों के अलावा, जनप्रतिनिधि, और बच्चों को अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *