नाईपर – रायबरेली में 14 दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव संपन्नवार्षिक खेल प्रतियोगिता “छितिज-2025” में मेडिसिनल केमिस्ट्री विभाग का दबदबा

Spread the love

रायबरेली नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (नाईपर), रायबरेली के लखनऊ स्थित ट्रांजिट परिसर में 14 दिवसीय खेल प्रतियोगिता “क्षितिज 2025” का बुधवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में एम.एस. फार्म और पीएचडी के समस्त विभागों से लगभग 200 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। मेडिसिनल केमिस्ट्री विभाग की टीम ने सर्वाधिक मुकाबलों में अपना दबदबा साबित किया और उन्हें प्रो. एमएल श्रॉफ ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। वहीं फार्माकोलॉजी विभाग के स्टूडेंट नवल किशोर जोशी और पल्लवी उपाध्याय को खेल प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पदक जीतने के लिए प्रो. हरकिशन सिंह पुरस्कार से सम्मानित किया गयाक्षितिज 2025” के अंतर्गत नाईपर में क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रस्साकशी, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज, म्यूजिकल चेयर, 100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर रिले रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद आंबेडकर विश्वविद्यालय के फिजिकल एजुकेशन एवं स्पोर्ट्स विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार डडवाल एवं नाईपर की निदेशक प्रो. शुभिनी ए. सराफ द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता में मेडिसिनल केमिस्ट्री की टीम एवं महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में बायोटेक्नोलॉजी की टीम ने जीत दर्ज की। दोनों वर्गों (पुरुष एवं महिला) में वॉलीबॉल का फाइनल फार्मास्युटिक्स एवं रेग्युलेटरी अफेयर्स विभाग की टीमों ने जीताबैडमिंटन के पुरुष वर्ग में सिंगल और डबल मुकाबले फार्माकोलॉजी  विभाग ने नाम रहे। वहीं महिला वर्ग में बायोटेक्नोलॉजी की टीम अग्रणी रही। रस्साकशी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में मेडिसिनल केमिस्ट्री विभाग और महिला वर्ग में  फार्माकोलॉजी विभाग की टीम विजयी रही टेबल टेनिस के सिंगल और डबल मुकाबलों में दोनों वर्गों में फार्माकोलॉजी विभाग की टीमें जीतीं। कैरम में मेडिसिनल केमिस्ट्री विभाग से अनमोल ताराचंद महाजन और प्रथमेश शत्रुघ्न ने गोल्ड मेडल हासिल किया शतरंजमें फार्माकोलॉजी विभाग से शोणक वृजलाल अम्बालियाशीर्षपररहेवहींम्यूजिकलचेयरकेपुरुषवर्गमें फार्माकोलॉजी विभाग से यादव श्रेयस संतोष और महिला वर्ग में बायोटेक्नोलॉजी विभाग से करांदे अंजलि विजय ने जीत हासिल की“क्षितिज 2025” का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। छात्र-छात्रों ने नाटक, नृत्य एवं संगीत की रोमांचक प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियां बटोरीं। नाईपर की निदेशक प्रो. शुभिनी ए. सराफ ने कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्यवाद किया l                                                                              

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *