रायबरेली उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के मा0 सभापति इंजी० अवनीश कुमार सिंह (सदस्य विधान परिषद) की अध्यक्षता में सामुदायिक केंद्र रतापुर रायबरेली में जनपद के ग्राम प्रधानों के साथ कार्यशाला/गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समिति के मा0 सदस्य उमेश द्विवेदी, (सदस्य विधान परिषद) मा0 सदस्य अंगद कुमार सिंह, (सदस्य विधान परिषद), मा0 विधायक सलोन अशोक कुमार, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमृता सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात पुष्प कुछ देकर अतिथियों का सम्मान किया गयाइस अवसर पर समिति के मा० सभापति द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि आपदा से बचने के लिए, आपदा से निपटने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। जनपदों में समय-समय पर विभिन्न जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लेकिन अभी भी जन सामान्य में जागरूकता का अभाव है, इसलिए समिति ने तय किया कि समिति जी जनपद में भ्रमण करेगी वहां पर एक जागरूकता हेतु कार्यशाला/गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में इस कार्यशाला का आयोजन जनपद के ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में किया गया।मा0 सभापति ने कहा कि आपदा में कैसे जनहानि, समपत्ति हानि आदि से बचा जा सके, आपदा में सरकार हमें क्या-क्या लाभ देती है, इसके लिए कार्यशाला में समस्त प्रतिभागियों को एक पुस्तक वितरित की गई, जिसमें किस आपदा में क्या लाभ मिल सकता है कैसे लाभ मिल सकता है उसका पूरा विवरण उपलब्ध है। आप सभी लोग इस पुस्तक का अध्ययन कर अन्य लोगों में भी जागरूकता लाने हेतु इसका प्रचार प्रसार करेंगे, जिससे अधिक से अधिक लोगों को उसका नाम मिल सके सारे विषयों की जानकारी आप तक पहुंचे इसलिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गयासमिति के अन्य मा0 सदस्यों द्वारा भी आपदाओं के दौरान प्रबंधन और राहत कार्यों के संबंध में अपने विचार व्यक्त कर जानकारी प्रदान की गई। अंत में प्रधान संघ द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नवीन चन्द्रा, जिला विकास अधिकारी अरूण कुमार, पीडी डीआरडीए सतीश चन्द्र मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व प्रधानगण उपस्थित रहे।
