नवरात्रि के दूसरे दिन जरूर करें ये उपाय, करियर में तरक्की से लेकर कर्ज से छुटकारा पाने तक, हर परेशानी से मिलेगी मुक्ति

Spread the love

How to impress Maa Brahmacharini: नवरात्र के दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी की आराधना की जाती है। संतान की बुद्धिमत्ता, दांपत्य प्रेम, नौकरी-व्यापार में सफलता और आर्थिक वृद्धि के लिए यह दिन बेहद शुभ है। यहां नवरात्र के दूसरे दिन किए जाने वाले कुछ विशेष उपाय बताए जा रहे हैं।

Remedies for Maa Brahmacharini on 2nd day of Navratri: नवरात्र के दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी की उपासना का विशेष महत्व माना जाता है। माता ब्रह्मचारिणी के निमित्त मंत्र जप और धार्मिक अनुष्ठान करने से जीवन की कई समस्याओं का समाधान होता है। इस दिन किए गए कुछ खास उपाय संतान की मेधा, दांपत्य सुख, करियर तरक्की और धन-संपत्ति में बढ़ोतरी लाते हैं।

धार्मिक मान्यता है कि मां ब्रह्मचारिणी के आशीर्वाद से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। यहां देश के जाने माने ज्योतिष आचार्य इंदु प्रकाश द्वारा माता ब्रह्मचारिणी के निमित्त कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं। अगर आपकी अपने बच्चे तो लेकर कोई मनोकामना है, तो इन्हें आजमा सकते हैं। आप  भक्तिपूर्वक किए गए उपाय शीघ्र ही फलदायी साबित होते हैं।

संतान की बुद्धिमत्ता के लिए करें ये उपाय

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा बहुत ही मेधावी, होनहार, इंटेलिजेंट और कार्यकुशल हो, तो आज आपको थोड़ी-सी मिश्री लेकर उस पर 108 बार (एक माला) इस मंत्र का जप करना चाहिए। 
मंत्र इस प्रकार है-
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥ 
मंत्र जप के बाद उस मिश्री को अपने बच्चे को खिला दें और आज से सात दिन तक लगातार ऐसा ही करें।

दांपत्य प्रेम बनाए रखेगा ये उपाय
अगर आप अपने दाम्पत्य जीवन में परस्पर प्रेम और सहयोग बनए रखना चाहते है, तो लाल या काले गुंजा के पांच दाने लेकर उसे एक मिट्टी के बर्तन या मिट्टी के दिये में शहद भरकर उसमें डुबो कर सुरक्षित रख दें। ध्यान रहे जो भी यह उपाय कर रहा हो वह अपने जीवनसाथी का नाम अवश्य ही लेता रहे। इस उपाय को अपने जीवनसाथी या किसी को भी ना बताये।

मांगलिक दोष दूर करने का उपाय
अगर आपकी कुंडली में मांगलिक समस्या है और उसके चलते आपको अपने लिये शादी का कोई अच्छा रिश्ता नहीं मिल पा रहा है, तो आपको आज नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी का आशीर्वाद पाकर सिद्ध किया हुआ मंगल यंत्र धारण करना चाहिए।

इस उपाय को करने से होगी सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी 
अगर आप अपने सुख-सौभाग्य में वृद्धि करना चाहते हैं साथ ही जीवनसाथी के साथ रिश्ते को बेहतर बनाए रखना चाहते हैं, तो आज आपको भगवान शिव और माता गौरी की विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए। साथ ही इस मंत्र का 21 बार जप करना चाहिए। 
मंत्र इस प्रकार है-

ऊं शं शंकराय भवोद्भवाय शं ऊं नमः।

इस उपाय से दूर होगी आर्थिक तंगी
अगर आपके घर मे धन की कमी रहती हो, कमाई के बाद भी पर्याप्त धन नहीं बचता हो तो आज स्नान आदि के बाद एक साबुत फिटकरी का टुकड़ा जो कम से कम 50 ग्राम का हो काले कपड़े में सिलकर घर या ऑफिस के मुख्य द्वार पर टाँग दे। अगर फिटकरी टांगना संभव ना हो तो फिटकरी को घर में ही काले कपड़े में लपेटकर रख दें।

करियर में तरक्की के लिए करें ये उपाय
अगर आप अपने करियर मे तरक्की करना चाहते है तो आज थोड़ा सा कच्चा सूत लेकर उसे केसर से रंग लें, इस रंगे हुए सूत को अपने व्यापार स्थल में बांध लें और नौकरी करने वाले इसे अपनी अलमारी, दराज, मेज कहीं भी रख सकते है|

इस उपाय कोकरने से बढ़ेगा मनोबल
अगर आप अपना मनोबल बढ़ाना चाहते हैं, अपनी ऊर्जा में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो आज आपको मां ब्रह्मचारिणी के चरणों में 3 मुखी रुद्राक्ष रखकर, उसकी विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए और उसे धारण करना चाहिए।

बच्चे की अच्छी शिक्षा के लिए कारगर है ये उपाय
अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चों को उत्तम विद्या की प्राप्ति हो, तो आज आपको चमेली या किसी अन्य सफेद फूल के साथ ही 6 लौंग और एक कपूर लेकर देवी मां के सामने आहुति देनी चाहिए और आहुति देते समय इस मंत्र का जप करना चाहिए। 
मंत्र इस प्रकार है-
या देवी सर्वभूतेषु विद्या रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

हर क्षेत्र में सफलता दिलाएगा ये उपाय
अगर आप जीवन के किसी क्षेत्र में सफलता हासिल करना चाहते हैं, अपने करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आज आपको देवी ब्रह्मचारिणी के इस मंत्र का 11 बार जप करना चाहिए। 
देवी मां का मंत्र इस प्रकार है-
दधानां कर पद्माभ्यां अक्षमाला कमण्डलुम्।
देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिणीः अत्युत्तमा॥
इस प्रकार जप के बाद देवी मां को पुष्पांजलि अर्पित करें।

बनना चाहते हैं ज्ञान के भंडार तो करें ये उपाय
अगर आप अपने ज्ञान में बढ़ोतरी करना चाहते हैं और अपनी उथल-पुथल जिन्दगी में थोड़ी-सी शान्ति पाना चाहते हैं, तो आज आपको मां ब्रह्मचारिणी के स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। 
देवी मां का स्तोत्र इस प्रकार है-
तपश्चारिणी त्वंहि तापत्रय निवारणीम्।
ब्रह्मरूप धरा ब्रह्मचारिणी प्रणमाम्यहम्॥
शङ्कर प्रिया त्वंहि भुक्ति-मुक्ति दायिनी।
शान्तिदा ज्ञानदा ब्रह्मचारिणी प्रणमाम्यहम्॥

कर्ज से छुटकारा पाने के लिए कर लें ये उपाय
अगर आपने किसी से कर्ज ले रखा है और बहुत कोशिशों के बाद भी वह नही उतर रहा है, तो आज माता की पूजा के समय सवा किलो साबुत लाल मसूर, लाल कपड़ें में बांधकर अपने सामने रख दें और फिर घी का दीपक जलाकर माता के इस मंत्र का 108 बार जप करें। 
मंत्र इस प्रकार है-
दधानां कर पद्माभ्यां अक्षमाला कमण्डलुम्।
देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिणीः अत्युत्तमा॥
पूजा समाप्त होने के पश्चात मसूर को अपने ऊपर से 7 बार उतार कर किसी भी
सफाई कर्मचारी को दान में दे दें।

बच्चे की तरक्की को लिए कारगर उपाय
अगर आप चाहते हैं कि आपकी संतान बहुत जल्दी तरक्की के शिखर पर पहुंच जाये, तो आज सात दालों का चूरा बनाकर। उन पर इस मन्त्र का ग्यारह सौ बार जप करें। 
मन्त्र इस प्रकार है-
या देवी सर्वभूतेशु विद्यारूपेण संस्तिथा नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः

इसके बाद बच्चे के हाथ से स्पर्श कराकर किसी पेड़ की जड़ में रखे या चिड़िया को खिलाएं।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *