अमेरिका में हनुमान जी की प्रतिमा पर ट्रंप के करीबी नेता ने दिया बेतुका बयान, मचा बवाल

Spread the love

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी नेता ने हिंदू भगवान हनुमान को लेकर बेतुका बयान दिया है। विवादित टिप्पणी करने वाले इस नेता का नाम अलेक्जेंडर डंकन है। डंकन के बयान के विरोध भी हुआ है।

वाशिंगटन: अमेरिका दुनिया में खुद को सबसे विकसित राष्ट्र कहता है। विकास का मतलब है लोगों को रोजगार, ईज ऑफ लिविंग, आर्थिक ताकत, सैन्य ताकत और भी बहुत कुछ। देश को तो विकसित किया जा सकता है लेकिन जहनियत का क्या करें। अब अमेरका जैसे विकसित देश में कुछ लोग ऐसे हैं जो मानसिक तौर पर बीमार नजर आते हैं। इनमें से एक शख्स तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीबी और रिपब्लिकन पार्टी के नेता है। चलिए आपको पूरी खबर के बारे में बताते हैं।

जानें ट्रंप के करीबी नेता का नाम

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी और रिपब्लिकन पार्टी के एक नेता ने हिंदुओं के भगवान हनुमान पर बेतुका बयान दिया है। अमेरिका के टेक्सास में भगवान हनुमान की 90 फीट की मूर्ति है जिसे ‘स्टैच्यू ऑफ यूनियन’ के नाम से जाना जाता है। हनुमान जी की इसी प्रतिमा को लेकर अब रिपब्लिकन नेता ने टिप्पणी की है। बेतुका बयान देने वाले ट्रंप के इस करीबी नेता का नाम अलेक्जेंडर डंकन है। डंकन ने     अमेरिका को एक ईसाई देश बताते हुए हनुमान जी की प्रतिमा पर विवादित बयान दिया है।

डंकन का बेतुका बयान, मिला जवाब

टेक्सास के शुगर लैंड शहर में श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर में स्थित भगवान हनुमान की मूर्ति के वीडियो के साथ, डंकन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “हम यहां टेक्सास में एक झूठे हिंदू भगवान की झूठी मूर्ति को बनाने की अनुमति क्यों दे रहे हैं? हम एक ईसाई राष्ट्र हैं।” डंकन के बयान की सोशल मीडिया में जमकर आलोचना हो रही है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने इस बयान को “हिंदू विरोधी और भड़काऊ” बताया है। समूह ने औपचारिक रूप से टेक्सास में रिपब्लिकन पार्टी को भी इसकी सूचना दी है और उनसे मामले पर एक्शन लेने को कहा है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने पोस्ट किया, “हैलो @TexasGOP, क्या आप अपनी पार्टी के अपने सीनेट उम्मीदवार को अनुशासित करेंगे जो खुलेआम भेदभाव के खिलाफ आपके खुद की गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे हैं, बेहद घृणित हिंदू विरोधी नफरत दिखा रहे हैं?” 

लोगों ने डंकन के बयान पर दी प्रतिक्रिया

इस बीच सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने रिपब्लिकन नेता अलेक्जेंडर डंकन को याद दिलाया कि अमेरिकी संविधान उन्हें किसी भी धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता देता है। बता दें क, यह उत्तरी अमेरिका में भगवान हनुमान की सबसे ऊंची प्रतिमा है और कुल मिलाकर अमेरिका में तीसरी सबसे ऊंची प्रतिमा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *