तेज गेंदबाज ने 29 साल की उम्र में लिया संन्यास, वकील बनने के लिए क्रिकेट से तोड़ा नाता

Spread the love

इंग्लैंड क्रिकेट टीम से बड़ी खबर सामने आई है। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज ने 29 साल की उम्र में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज फ्रेया डेविस ने 29 साल की उम्र में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही उनका 15 साल का सफल क्रिकेट करियर समाप्त हो गया।उन्होंने वकील बनने के लिए यह कदम उठाया है। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब वह बतौर ट्रेनी सॉलिसिटर अपनी नई यात्रा शुरू करेंगी। डेविस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में मार्च 2019 में डेब्यू किया था, जब उन्होंने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ T20 इंटरनेशनल मैच खेला। उन्होंने इंग्लैंड के लिए आखिरी मैच 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एजबेस्टन (बर्मिंघम) में खेला था।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनके संन्यास पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा – फ्रेया डेविस को शुभकामनाएं, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 35 मैच खेले। वह अब क्रिकेट छोड़कर सॉलिसिटर बनने जा रही हैं। भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं!

घरेलू क्रिकेट में तय किया लंबा सफर

डेविस ने मात्र 14 साल की उम्र में ससेक्स से क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने घरेलू स्तर पर वेस्टर्न स्टॉर्म, साउथ ईस्ट स्टार्स, लंदन स्पिरिट, वेल्श फायर, सदर्न वाइपर्स और हैम्पशायर जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 2013 में ससेक्स को काउंटी चैम्पियनशिप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई और अपने घरेलू काउंटी के लिए कुल 86 मैच खेले। 2019 में फ्रेया डेविस विमेंस क्रिकेट सुपर लीग की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनीं, जब उन्होंने 19 विकेट अपने नाम किए। इंटरनेशनल लेवल पर उन्होंने 2019 से 2023 तक इंग्लैंड के लिए 35 मैच (ODI और T20I) खेले और कुल 33 विकेट चटकाए, जिसमें 1 बार चार विकेट भी शामिल थे।

उनका आखिरी मैच 21 सितंबर 2025 को रोज बाउल में हैम्पशायर की ओर से लंकाशायर के खिलाफ वन-डे कप फाइनल था। इस टूर्नामेंट में हैम्पशायर रनर-अप रही, लेकिन डेविस ने 14 मैचों में 19 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में सरे के खिलाफ उन्होंने 9.5 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके अलावा, उन्होंने विमेंस हंड्रेड में 37 मैच खेलकर लंदन स्पिरिट और वेल्श फायर के लिए कुल 36 विकेट भी हासिल किए।

क्रिकेट के बाद पकड़ी नई राह

क्रिकेट खेलने के दौरान भी डेविस पढ़ाई में सक्रिय रहीं। उन्होंने लीगल प्रैक्टिस कोर्स (LPC) और एलएलएम पूरा किया और अब क्रिकेट से विदाई लेकर वकील बनाने जा रही हैं। संन्यास का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने क्रिकेट सफर को मजबूत नोट पर समाप्त करने के बाद अब अपने नए पेशे में आगे बढ़ना चाहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *