Amazon Prime मेंबर्स के लिए शुरू हुई सबसे बड़ी सेल, सस्ते मिलेंगे iPhone, Samsung, OnePlus के फोन

Spread the love

Amazon पर साल की सबसे बड़ी सेल शुरू हो गई है। प्राइम यूजर्स के लिए यह सेल लाइव हो गई है। वहीं, आम यूजर्स के लिए यह सेल कल यानी 23 सितंबर से लाइव होगी। इस सेल में iPhone, OnePlus, Samsung, Xiaomi जैसे ब्रांड्स के फोन सस्ते में खरीदे जा सकते हैं।

Amazon पर साल की सबसे बड़ी सेल शुरू हो गई है। इस सेल में OnePlus, iQOO, Samsung, Apple, Xiaomi जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन सस्ते में मिलेंगे। हर साल की तरह ही इस साल भी यह फेस्टिवल सेल नवरात्रि पर शुरू हो रही है और दिवाली तक चल सकती है। कंपनी ने सेल खत्म होने की जानकारी अभी शेयर नहीं की है। अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए एक दिन पहले यानी 22 सितंबर से यह सेल शुरू हुई है।

आम यूजर्स के लिए यह सेल 23 सितंबर यानी कल से लाइव होगी। यूजर्स आधी रात से अमेजन पर स्मार्टफोन से लेकर टीवी, एसी, फ्रिज, होम अप्लायंसेज आदि को सस्ते में खरीद सकेंगे। आइए, जानते हैं इस सेल में स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में…

सस्ते में घर लाएं ये स्मार्टफोन

iPhone 15 : एप्पल का यह आईफोन अमेजन पर 46,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत वाला यह आईफोन 33,000 रुपये तक सस्ता मिल रहा है। इसके अलावा 2,349 रुपये तक का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है।

Samsung Galaxy S24 Ultra :  सैमसंग का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन महज 71,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। इस फोन को 1,29,999 रुपये की शुरुआती में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा फोन की खरीद पर 3,599 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।

OnePlus 13R : वनप्लस के इस साल लॉन्च हुए फोन को 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं। वनप्लस का यह फोन 44,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ था। फोन की खरीद पर 2,250 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।

Xiaomi 15 : शाओमी का यह स्मार्टफोन 64,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। यह फोन 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। फोन की खरीद पर 5,250 रुपये तक का कैशबैक भी ऑफर किया जाता है।

iQOO 13 : आईकू का यह फ्लैगशिप फोन 54,998 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। इस फोन को 61,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। फोन की खरीद पर 4,250 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *