जब PM मोदी ने नन्हे बालक को किया सैल्यूट, खुशी से झूम उठा बच्चा

Spread the love

पीएम मोदी ने आज गुजरात के भावनगर में एक रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने एक बच्चे को सैल्यूट किया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

भावनगर: पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने गृह राज्य गुजरात के भावनगर पहुंचे। यहां उन्होंने एक रोड शो भी किया। यह रोड शो एयरपोर्ट से शुरू होकर एक किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद गांधी मैदान में समाप्त हुआ। पीएम मोदी ने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस दौरान नृत्य मंडलियों की प्रस्तुति के लिए रास्ते में मंच बनाए गए थे। ऑपरेशन सिंदूर के विजय बैनर और जीएसटी सुधारों के लिए उन्हें धन्यवाद देने वाले पोस्टर भी सड़क के किनारे लगाए गए थे।

पीएम मोदी ने बच्चे को किया सैल्यूट

इन सब के बीच एक खास वीडियो भी सामने आया है। रोड शो के दौरान पीएम मोदी को एक बच्चे को सैल्यूट करते हुए देखा गया। यह वीडियो दिल को छू लेने वाला है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा पीएम मोदी के रोड शो में शामिल हुआ था। पीएम मोदी को देखते ही बच्चा उन्हें सैल्यूट करने लगता है। इस बीच पीएम मोदी की भी नजर बच्चे पर पड़ती है। बच्चे को सैल्यूट करता देख पीएम मोदी भी खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने भी इस नन्हे बालक को सैल्यूट किया।

भावनगर में पीएम मोदी का कार्यक्रम

बता दें कि पीएम मोदी ने भावनगर में 34,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, “भारत का सबसे बड़ा दुश्मन, अन्य देशों पर निर्भरता है। भारत की सभी समस्याओं का एकमात्र हल आत्मनिर्भरता है। कांग्रेस ने लाइसेंस राज जैसी पाबंदियां लगाकर भारत के प्रतिभावान लोगों के हौसलों को पस्त कर दिया। 50 साल पहले, देश का 40 प्रतिशत व्यापार भारत निर्मित जहाजों के माध्यम से होता था जो अब घटकर पांच प्रतिशत रह गया है। भारत हर साल विदेशी कंपनियों को दुनिया भर में सामान भेजने के लिए छह लाख करोड़ रुपये चुका रहा है, जो हमारे रक्षा बजट के लगभग बराबर है।” पीएम मोदी ने आगे कहा, “चाहे चिप (सेमीकंडक्टर) हों या शिप हमें इन्हें भारत में ही बनाना होगा। भारत के बंदरगाह, वैश्विक समुद्री शक्ति के तौर पर देश के उदय की रीढ़ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *