जब देश के लिए अपनों के बिछड़ने का गम भूल गए खिलाड़ी, सचिन से लेकर वेल्लालागे तक का नाम है शामिल

Spread the love

एशिया कप 2025 में श्रीलंका टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी दुनिथ वेल्लालागे को अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में हुए मुकाबले के खत्म होने के बाद एक उनके पिता के निधन की दुखद खबर मिलते ही उन्हें वापस अपने देश लौटना पड़ा।

एशिया कप 2025 में श्रीलंका टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी दुनिथ वेल्लालागे जब अफगानिस्तान के खिलाफ 18 सितंबर को मुकाबला खत्म होने के बाद मैदान से बाहर आ रहे थे तो उस समय उन्हें एक दुखद खबर मिली। वेल्लालागे जो एशिया कप में श्रीलंकाई टीम के अहम मैच विनर खिलाड़ी हैं उन्हें उनके पिता के निधन की खबर मिली जो श्रीलंकाई टीम के हेड कोच सनथ जयसूर्या ने उन्हें दी। वेल्लालागे इस खबर को पता चलने के ठीक बाद वापस अपने देश के लिए लौट गए। ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी खिलाड़ी को देश के लिए खेलने के दौरान अपनों के बिछड़ने का गम सहना पड़ा इससे पहले भी कई प्लेयर्स को ऐसे कठिन हालात से गुजरना पड़ा है। इसमें भारतीय प्लेयर्स का नाम भी शामिल है।

1 – सचिन तेंदुलकर पिता के निधन के चलते वर्ल्ड कप के बीच लौटे थे वापस

साल 1999 में इंग्लैंड में वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा था, उस समय टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को उनके पिता के निधन की जब दुखद खबर मिली तो उनके अंतिम संस्कार के लिए सचिन को वापस देश लौटना पड़ा था। सचिन हालांकि बाद में वापस वर्ल्ड कप के बाकी मैचों में खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हो गए थे, लेकिन उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए मैच को मिस करना पड़ा था। सचिन ने इसके बाद वर्ल्ड कप में अपना अगला मैच केन्या की टीम के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 140 रनों की पारी खेलने के साथ उसे अपने पिता को समर्पित किया था।

2 – राशिद खान को मिली थी उनकी मां के निधन की खबर

वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा समय में यदि देखा जाए तो उसमें अफगानिस्तान टीम के गेंदबाज राशिद खान की गिनती मैच विनर गेंदबाजों में की जाती है। राशिद खान जब साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली टी20 फ्रेंचाइजी लीग बिग बैश में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे थे तो उस समय उन्हें उनकी मां के निधन की खबर मिली थी। राशिद ने इस दुखद खबर को मिलने के बाद वापस अफगानिस्तान ना लौटने का फैसला लेते हुए टीम के लिए अगला मैच खेलने का फैसला लिया। उस समय राशिद की उम्र अधिक नहीं थी, लेकिन उन्होंने जिस तरह का साहस दिखाया उससे कई प्लेयर्स को प्रेरणा जरूर मिली।

3 – मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मिली थी पिता के निधन की खबर

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जब अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत ही कर रहे थे तो उन्हें साल 2020-21 में टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम में जगह मिली थी। उस समय कोरोना महामारी के चलते काफी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा था, जिसके चलते यात्राओं के लिए काफी दिशानिर्देश जारी किए गए थे। इसी दौरान मोहम्मद सिराज को उनके पिता के निधन की खबर मिली, जिसके बाद सिराज ने सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए वापस देश नहीं लौटने का फैसला लिया था। सिराज को इस सीरीज में ही पहली बार टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला था, जिसमें ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में मिली टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत में उनकी गेंदबाजी ने भी अहम भूमिका अदा की थी।

4  – विराट कोहली को रणजी मैच के दौरान मिली पिता के निधन की खबर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और वर्ल्ड क्रिकेट में सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले विराट कोहली के लिए यहां तक का सफर काफी कठिन रहा। कोहली जब साल 2006 में दिल्ली की टीम से कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेल रहे थे तो उस मैच के दौरान कोहली के पिता का निधन हो गया। इसके बाद कोहली को जब ये खबर मिली तो वह दिन का खेल खत्म होने पर 40 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद कोहली ने अगले दिन खेलने का फैसला लिया और 90 रनों के बेहतरीन पारी खेलने के साथ अपनी टीम को फॉलोऑन से बचाया। इसके बाद कोहली अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *