अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने डूसू चुनावों में अध्यक्ष पद सहित तीन पदों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI ने एक पद पर जीत दर्ज की है।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनावों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की जीत हुई है। आरएसएस से संबद्ध एबीवीपी के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि प्रमुख पदों पर इसकी जीत दर्शाती है कि युवा पीढ़ी ने ‘राष्ट्र प्रथम’ के संदेश को अपनाया है।
राष्ट्रवाद और नि:स्वार्थ सेवा की भावना
जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए एबीवीपी को डूसू चुनावों में अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों पर जीत हासिल करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरित होकर एबीवीपी ने हमेशा युवाओं को राष्ट्रवाद और नि:स्वार्थ सेवा की भावना से प्रेरित किया है।
‘राष्ट्र प्रथम’ का संदेश
उन्होंने कहा, ‘यह जीत दर्शाती है कि आज की युवा पीढ़ी ने ‘राष्ट्र प्रथम’ के संदेश को अपनाया है, जो भारत को उज्ज्वल और मजबूत भविष्य की ओर ले जाएगी।’
तीन पर ABVP ने दर्ज की जीत
एबीवीपी ने डूसू चुनावों में अध्यक्ष पद सहित तीन पदों पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने एक पद पर जीत दर्ज की। नॉर्थ कैंपस स्थित दिल्ली विश्वविद्यालय खेल केंद्र में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हुई।