आज वीकेंड के वॉर की धूम मचेगी और सलमान खान एक बार फिर बिग बॉस-19 के स्टेज पर दिखेंगे। शो का प्रोमो रिलीज हो गया है।

बिग बॉस-19 में आज वीकेंड का वॉर आएगा और सलमान खान घरवालों के पूरे 2 हफ्तों के गेम का रिव्यू करेंगे। शो का प्रोमो सामने आ गया है। जिसमें शो के दमदार कंटेस्टेंट गौरव खन्ना के चेहरे पर कालिख पोती जा रही है। साथ ही सलमान खान भी एक बार फिर बिग बॉस की स्टेज से नसीहत देते दिख रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में भी दावा किया जा रहा है कि गौरव खन्ना का आज वीकेंड के वॉर में एविक्शन हो सकता है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
प्रोमो में दिखी झलकियां
शो का प्रोमो आज शनिवार को रिलीज हो गया है। मेकर्स ने इसके प्रोमो में सलमान खान की झलक दिखाई है। साथ ही गौरव खन्ना की बसीर अली के साथ लड़ाई भी साफ दिखाई है। बसीर दमदार आवाज में ये गौरव को ये बोलते हैं कि 4 हफ्ते में क्या कर दिखाया आपने। वहीं गौरव खन्ना भी ये कहते नजर आ रहे हैं कि वो अपना गेम अपने हिसाब से खेलना चाहते हैं। प्रोमो में दोनों के बीच जोरदार झड़प देखने को मिलती है। साथ ही गौरव के चेहरे पर क्रॉस का मार्क बनाया गया है। अब आज वीकेंड के वॉर में देखना होगा कि क्या गौरव खन्ना वास्तव में शो से बाहर होते हैं या नहीं।
घर को मिला नया कैप्टन
बीते रोज के एपिसोड में बिग बॉस-19 के घर को अब नया कैप्टन मिल गया है। अभिषेक बजाज अब घर के लीडर हैं और काफी बदले-बदले भी नजर आ रहे हैं। साथ ही अभिषेक की दोस्त अशनूर के बीच उनके रोमांस की भी चर्चा देखने को मिल रही है। अभिषेक बजाज शुरू से ही एक अग्रेसिव कंटेस्टेंट रहे हैं और दमदार खेल दिखा रहे हैं। इससे पहले कैप्टनसी की जिम्मेदारी अमाल मलिक के पास थी। कैप्टनसी के टास्क में अमाल मलिक ने भी अच्छा किया और दूसरे नंबर पर रहे हालांकि अभिषेक से हार गए।
आज वीकेंड के वॉर का धमाल
बता दें कि बीते हफ्ते सलमान खान वीकेंड के वॉर को होस्ट करते नहीं दिखे थे। हालांकि उनकी जगह फराह खान ने घरवालों से बात की थी। अब सलमान खान अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान का शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लौट आए हैं और आज बिग बॉस-19 के स्टेज पर नजर आएंगे।