IND vs AUS: भारतीय महिला टीम 20 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी, जिसमें टीम इंडिया के प्लेयर्स पिंक जर्सी में दिखाई देंगे।

भारतीय महिला टीम 20 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलने मैदान पर उतरेगी। इस में दोनों ही टीमों ने अब तक 1-1 मैच को अपने नाम किया है, वहीं अब सभी की नजरें तीसरे और निर्णायक मुकाबले पर टिकी हुई हैं। बीसीसीआई की तरफ से तीसरे वनडे मैच से पहले एक खास वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें भारतीय महिला टीम इस मुकाबले में पारंपरिक ब्लू जर्सी की जगह पर पिंक जर्सी पहनकर मैदान पर मैच खेलने उतरेगी, जिसके पीछे के कारण का भी खुलासा किया गया है।
ब्रेस्ट कैंसर को लेकर लोगों को जागरूक करना
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम के पिंक जर्सी पहनकर मैदान पर खेलने के पीछे का कारण काफी खास है, जिसमें टीम इंडिया की तरफ से लोगों को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक करने का उद्देश्य है। बीसीसीआई की तरफ से जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा कई अन्य खिलाड़ी पिंक जर्सी पहने दिखाई दिए हैं। वहीं इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ कैप्शन में बीसीसीआई की तरफ से लिखा गया कि ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए टीम इंडिया आज तीसरे वनडे में स्पेशल पिंक कलर की जर्सी पहनेगी।
भारतीय टीम ने दूसरा वनडे जीत सीरीज में की शानदार वापसी
आगामी वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए भारतीय महिला टीम के लिए तैयारियों के नजरिए से ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है, जिसमें उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में 281 रन बनाने के बावजूद 8 विकेट से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इसके बाद दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने शानदार तरीके से वापसी करने के साथ पहले जहां 292 रनों का स्कोर बनाया तो वहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी को 190 रनों पर समेटने के साथ मुकाबले को 102 रनों से जीत इस सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। अब टीम इंडिया के पास पहली बार ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने का भी शानदार मौका है।