नई GST का दिखा असर, 5799 रुपये में मिल रहा Smart TV, कई ब्रांड्स ने घटाए दाम

Spread the love

GST की दरों में कटौती के बाद कई ब्रांड्स ने अपनी स्मार्ट टीवी की कीमत घटा दी है। Thomson, Sony, Samsung, LG जैसे ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी 8 से 10 प्रतिशत तक सस्ते में मिलेंगे।

सरकार द्वारा GST की दरों में कटौती की घोषणा के बाद कई ब्रांड ने अपनी स्मार्ट टीवी की कीमतें कम करने का ऐलान कर दिया है। Thomson, Sony, LG, Samsung जैसे ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी अब पहले के मुकाबले 5 से 10 हजार रुपये तक सस्ते में मिलेंगे। SSPL ने Thomson के सभी स्मार्ट टीवी की नई दरें जारी कर दी हैं। इसके अलावा Sony ने भी अपनी स्मार्ट टीवी की कीमत में 8 से 10 प्रतिशत तक कटौती करने के संकेत दिए हैं। GST की नई दरें 22 सितंबर से लागू होगी। फ्लिपकार्ट और अमेजन पर शुरू होने वाले अपकमिंग सेल में स्मार्ट टीवी को काफी सस्ते में खरीदा जा सकेगा।

5799 रुपये में स्मार्ट टीवी

Thomoson ने अपनी स्मार्ट टीवी की कीमत घटाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी के 6499 रुपये की शुरुआती कीमत वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 5799 रुपये से शुरू होगी। कंपनी ने अपने 24 इंच, 32 इंच, 40 इंच, 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच की स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी की कीमत घटा दी है।

32 इंच वाला स्मार्ट टीवी 7999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा। कंपनी ने 1,000 रुपये की कटौती का ऐलान किया है। वहीं, 40 इंच वाला स्मार्ट टीवी 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा। इसकी कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। 43 इंच वाला स्मार्ट टीवी 13,499 रुपये में मिलेगा। इसमें 2,500 रुपये की कटौती की गई है। वहीं, 50 इंच वाला स्मार्ट टीवी 20,999 रुपये में मिलेगा। इसमें 4,000 रुपये की कटौती हुई है।

इसके अलावा 55 इंच वाला स्मार्ट टीवी 27,999 रुपये से शुरू होगा। इसमें 5,000 रुपये की कटौती की गई है। 65 इंच वाला स्मार्ट टीवी 38,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा। इसमें 7,000 रुपये का प्राइस कट हुआ है। हाल में लॉन्च हुए 75 इंच वाले QD Mini स्मार्ट टीवी को 84,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इसमें 15,000 रुपये की कटौती की गई है।

स्मार्ट टीवी के डिस्प्ले पर लगने वाले GST में 10% की कटौती का ऐलान किया गया है। स्मार्ट टीवी पर पहले 28% जीएसटी लगता था, जिसे अब करके 18% कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, Sony ने भी अपने स्मार्ट टीवी की कीमत में 5% से 10% तक की कटौती का ऐलान किया है। उदाहरण के तौर पर सोनी का 35,000 रुपये वाला स्मार्ट टीवी नई GST दरें लागू होने के बाद 3,500 रुपये तक सस्ता हो जाएगा। इसे 31,500 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *