19 सितंबर से राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा का आयोजन होना है। परीक्षा 19 सितंबर, 20 सितंबर और 21 सितंबर को आयोजित होगी।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 19 सितंबर, 20 सितंबर और 21 सितंबर 2025 को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। अगर आप भी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे तो ये खबर आपके लिए ही है। इस भर्ती परीक्षा में क्या पहन कर जाएं, परीक्षा हॉल में क्या ले जाएं और क्या नहीं, परीक्षा केंद्र पर कितने टाइम पहुंचे? आइए इस खबर के जरिए ऐसे तमाम सवालों के जवाब को जानते हैं।
क्या है ड्रेस कोड
पुरुष उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर फुल/हाफ स्लीव शर्ट या टी शर्ट, कुर्ता, पैंट को पहनकर जाना चाहिए। जींस की परमिशन नहीं होगी। वहीं, महिला उम्मीदावरों को सलवार सूट, चुन्नी या साड़ी पहनकर जाना चाहिए।
क्या है रिपोर्टिंग समय
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एग्जाम शुरू होने से दो घंटे पहले पहुंचना चाहिए। लेट होने पर या गेट बंद होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
क्या क्या लेकर न जाएं परीक्षा हॉल में?
परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टाल, शॉल, मफलर पनकर न आएं। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में अपने साथ नीले रंग का पारदर्शी बॉल पैन के अलावा किसी प्रकार का पैन, पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, न कैलकुलेटर, तख्ती/पैड/गत्ता, पैनड्राइव, रबर, लॉग टेबिल, स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन एवं पेजर, अन्य किसी प्रकार का संचार उपकरण, स्लाईड रूल, किसी भी प्रकार का हथियार आदि लेकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
जरूरी गाइडलाइंस
- उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड 2025 परीक्षा केंद्र पर ले जाना आवश्यक है।
- उम्मीदवारों को उनके हॉल टिकट के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- उम्मीदवार अपने साथ एडमिट कार्ड के एलावा एक अन्य आईडी प्रूफ लेकर अवश्य जाएं।
- उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपने साथ आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड जैसे वैध आईडी प्रूफ लाने होंगे।
- उम्मीदवार परीक्षा हॉल में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न ले जाएं।
- उम्मीदवारों को टेस्ट हॉल के अंदर कोई भी रफ पेपर, इलेक्ट्रिक उपकरण, घड़ी, नोटबुक लाने की अनुमति नहीं है।
- उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके एडमिट कार्ड पर फोटो स्पष्ट और दिखाई दे। यदि नहीं, तो परीक्षा से पहले SSC अधिकारियों से संपर्क करें।