फ्रांस में उस वक्त सैकड़ों यात्रियों की जान आफत में फंस गई, जब उनके प्लेन की लैंडिंग से ठीक पहले एयरपोर्ट का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर गहरी नींद में सो गया।

पेरिसः फ्रांस की राजधानी पेरिस से कोर्सिका जा रही फ्लाइट के यात्रियों की जान उस वक्त आफत में फंस गई, जब विमान की लैंडिंग से पहले ही एयर ट्रैफिक कंट्रोलर सो गया। इसके बाद विमान 18 मिनट तक हवा में ही चक्कर लगाता रहा। घटना एजाक्सियो हवाई अड्डे की है, जहां पर तैनात अकेला कंट्रोलर अपनी शिफ्ट के बीच में ही सो गया।
भूमध्य सागर के ऊपर मंडराता रहा विमान
द सन की रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस की नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बुधवार को बताया कि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के सो जाने के बाद विमान को भूमध्य सागर के ऊपर 18 मिनट तक चक्कर लगाना पड़ा। एजाक्सियो हवाई अड्डे पर अकेला कंट्रोलर विमान के आने का इंतजार कर रहा था, जो एक घंटे लेट था… और इसी दौरान वह सो गया। क्योंकि वह शिफ्ट में अकेला कर्मचारी था, कोई भी उसे जगाने के लिए मौजूद नहीं था। परिणामस्वरूप, उसने 2,400 मीटर लंबे एकमात्र रनवे को सुरक्षित लैंडिंग के लिए तैयार नहीं किया।
पायलट के सामने आई बड़ी चुनौती
सुरक्षित लैंडिंग न कर पाने के कारण पायलट को हवाई अड्डे के चारों ओर चक्कर लगाना पड़ा, जबकि फायर ब्रिगेड के कर्मचारी टावर से संपर्क करने की कोशिश में जुटे रहे। पुलिस और अन्य कर्मचारियों को बुलाकर टावर पर चढ़कर कंट्रोलर को जगाया गया। हैरान कैप्टन ने कहा “अपने दशकों के करियर में मैंने कभी ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया। हमने थोड़ा चक्कर लगाया। किसी भी समय घबराहट नहीं हुई, सभी शांत रहे।” उन्होंने बताया कि यात्रियों ने इस घटना में हास्य पाया और इसे मजेदार समझा।
नागरिक उड्डयन ने शुरू की जांच
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने इस “असामान्य स्थिति” की जांच शुरू कर दी है। कंट्रोलर का शराब परीक्षण नकारात्मक आया है, लेकिन संभवत: उस पर कोई कार्रवाई हो सकती है। यह पहली बार नहीं है जब एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को ड्यूटी के दौरान सोते हुए पकड़ा गया हो। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के कर्न्स हवाई अड्डे पर भी एक कर्मचारी शिफ्ट के दौरान सो गया था, जो सात रातों की लगातार शिफ्ट के बाद थकावट के कारण था। उस समय वहां कोई विमान नहीं था।