वर्ल्ड कप विजेता टीम टी20 सीरीज में करेगी नेपाल का सामना, स्क्वाड का किया ऐलान, 5 अनकैप्ड प्लेयर्स को दी जगह

Spread the love

वेस्टइंडीज की टीम सितंबर महीने के आखिर में नेपाल के खिलाफ शारजाह के मैदान पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसको लेकर उन्होंने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

वेस्टइंडीज की टीम को जहां अक्टूबर महीने की शुरुआत में भारत के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए उन्होंने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। वहीं विंडीज टीम इससे पहले शारजाह के मैदान पर भारत के पड़ोसी देश नेपाल के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी। विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें जहां 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है तो वहीं 5 अनकैप्ड प्लेयर्स शामिल किए गए हैं।

नेपाल के खिलाफ सीरीज में अकील हुसैन संभालेंगे कप्तानी की जिम्मेदारी

तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज ने जो स्क्वाड का ऐलान किया है उसमें कप्तानी की जिम्मेदारी अकील हुसैन को दी गई है। विंडीज टीम के टी20 में नियमित कप्तान साई होप को इस सीरीज के लिए आराम देने का फैसला लिया गया है। वहीं स्क्वाड में एकीम अगस्टे, नवीन बिदैसी, जिशान मोटारा, रेमन साइमंड्स और अमीर जांगू के रूप में 5 अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है। वहीं इसके अलावा यूएसए के लिए 8 टी20 मैच खेलने वाले बल्लेबाज करीमा गोरे को भी वेस्टइंडीज की टीम में जगह दी गई है, जिसमें उन्हें पहली बार विंडीज टीम की तरफ से खेलने का मौका मिल सकता है।

वहीं अकील हुसैन के अलावा नेपाल के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की स्क्वाड में अनुभवी खिलाड़ियों के तौर पर फेबियन एलन, जेसन होल्डर और काइल मेयर्स को शामिल किया गया है। हुसैन पहली बार किसी इंटरनेशनल सीरीज में तीनों फॉर्मेट मिलाकर वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी को संभालेंगे। इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जहां 27 सितंबर को खेला जाएगा तो वहीं बाकी के 2 मुकाबले 29 और 30 सितंबर को होंगे, जिसमें भी मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होंगे।

वेस्टइंडीज का स्क्वाड नेपाल के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए

अकील हुसैन (कप्तान), फेबियन एलन, ज्वेल एंड्रयू, एकीम अगस्टे, नवीन बिडाइसे, जेडीया ब्लेड्स, केसी कार्टी, करीमा गोरे, जेसन होल्डर, अमीर जांगू, काइल मेयर्स, ओबेड मैक्कॉय, जिशान मोटारा, रेमन सिमंड्स, शमर स्प्रिंगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *