बांग्लादेश के चुनाव आयोग ने दिया शेख हसीना को बड़ा झटका, वोटर आईडी कर दिया ब्लॉक; क्या अब Election लड़ पाएंगी?

Spread the love

बांग्लादेश के चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की वोटर आईडी को ब्लॉक कर दिया है। इससे वह बांग्लादेश में फरवरी में होने वाले चुनावों में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।

ढाका: बांग्लादेश के चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को बड़ा झटका दिया है। चुनाव आयोग के फैसले ने बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के चुनाव लड़ सकने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। चुनाव आयोग ने शेख हसीना के राष्ट्रीय पहचान पत्र को ‘‘लॉक’’ कर दिया है, जिससे वह अगले वर्ष फरवरी में होने वाले आम चुनाव में मतदान से वंचित हो गई हैं।

वोटर आईडी लॉक होने से क्या होगा?

चुनाव आयोग के सचिव अख्तर अहमद ने यहां निर्वाचन भवन में पत्रकारों से कहा, ‘‘जिस किसी का राष्ट्रीय पहचान (एनआईडी) पत्र लॉक हो जाता है, वह विदेश से मतदान नहीं कर सकता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनका (हसीना का) एनआईडी लॉक है।’’ हालांकि, अहमद ने किसी और का नाम नहीं लिया, लेकिन ‘यूएनबी’ समाचार एजेंसी और ‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार ने चुनाव आयोग के अधिकारियों के हवाले से बताया कि हसीना की छोटी बहन शेख रेहाना, बेटे सजीब वाजेद जॉय और बेटी साईमा वाजेद पुतुल के एनआईडी भी ‘‘लॉक’’ या ‘‘ब्लॉक’’ कर दिए गए हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं किया गया है कि इसके बाद शेख हसीना चुनाव लड़ पाएंगी या नहीं?

इन्हें भी मतदान से रोका गया

ऐसी खबरें हैं कि रेहाना की बेटियां तुलिप रिजवाना सिद्दीक, अजमीना सिद्दीक, भतीजे रदवान मुजीब सिद्दीक बॉबी, उनके रिश्तेदार और हसीना के पूर्व सुरक्षा सलाहकार सेवानिवृत्त मेजर जनरल तारीक अहमद सिद्दीक, उनकी पत्नी शाहीन सिद्दीक और बेटी बुशरा सिद्दीक को भी मतदान से रोक दिया गया है। अहमद ने कहा कि जो लोग ‘‘कानून से बचने के लिए’’ या अन्य कारणों से विदेश चले गए हैं, वे तब तक मतदान कर सकते हैं जब तक उनके एनआईडी कार्ड सक्रिय बने रहें।

2024 में अपदस्थ हो गईं थी शेख हसीना

गौरतलब है कि हसीना की अवामी लीग सरकार को पांच अगस्त 2024 को छात्रों के नेतृत्व में हिंसक आंदोलन के बाद सत्ता से बाहर कर दिया गया था, जिसके कारण हसीना को देश छोड़कर भारत जाना पड़ा था। इसके बाद, नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में कार्यभार संभाला और अवामी लीग की गतिविधियां निलंबित कर दीं। वर्तमान में हसीना के खिलाफ बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में उनकी अनुपस्थिति में मुकदमा चल रहा है, जहां अभियोजकों ने जुलाई 2024 के विद्रोह के दौरान कथित अत्याचारों के लिए उन्हें मृत्युदंड देने का अनुरोध किया है।

छुपकर रह रहे हैं आवामी लीग के नेता

शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद आवामी लीग के ज्यादातर वरिष्ठ नेता या तो छिपे हुए हैं या निवार्सन में रह रहे हैं, क्योंकि भीड़ ने उनकी संपत्तियों को जला दिया था या उनमें तोड़फोड़ कर दी थी, जिनमें बांग्लादेश के संस्थापक और हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान का ढाका स्थित 32 धनमंडी निवास भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *