IND vs PAK: रमीज राजा ने मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट को लेकर दिया बेतुका बयान, रिकॉर्ड सामने आते ही खुल गई सारी पोल

Spread the love

एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद से शुरू हुए हैंडशेक विवाद के बीच पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को लेकर विवादित बयान दिया जिसमें उन्होंने उनपर पक्षपात करने का आरोप लगाया है।

वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में ग्रुप-ए में हुए 14 सितंबर के मुकाबले को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिल रही है। इस मैच में टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया। इसी के बाद से पाकिस्तान टीम और पीसीबी का लगातार एक छोटे बच्चे की तरह रोना चालू है। इसी के चलते पाकिस्तान ने इस मुकाबले के रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट की शिकायत आईसीसी से की थी, जिसमें उन्हें हटाने की मांग की गई थी।

हालांकि आईसीसी ने उनकी इस मांग को पूरी तरह ठुकरा दिया, जिसके बाद पाकिस्तान ने पहले यूएई के खिलाफ होने वाले मैच को पहले खेलने से मना कर दिया लेकिन बाद में वह खेलने के लिए तैयार हो गए। वहीं इस पूरे विवाद पर पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा का भी बयान सामने आया जिसमें उन्होंने रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को लेकर ऐसा आरोप लगाया कि उसकी सारी पोल रिकॉर्ड के जरिए खुल गई।

रमीज राजा ने पायक्रॉफ्ट पर लगाया पक्षपात करने का आरोप

पाकिस्तान टीम के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने आईसीसी मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को लेकर अपने दिए बयान में आरोप लगाया कि वह भारतीय टीम का काफी साथ देते हैं।  पायक्रॉफ्ट हमेशा भारत के मैचों में मौजूद रहते हैं। मेरा अंदाजा ये था कि एंडी पायक्रॉफ्ट जब भी कोई भारतीय मैच होता है तो उसमें अधिकतर वह रेफरी होते हैं। भारत के मैचों में मैं जितने भी टॉस के दौरान मौजूद रहा मुझे लगता है कि एंडी पायक्रॉफ्ट वहां पर जरूर होते हैं। अभी हम डाटा पर बात कर रहे थे जिसमें वह 90 बार वह भारत के मैच में रेफरी रहे हैं। ये चीज मुझे काफी अजीब लगती है क्योंकि मैच रेफरी न्यूट्रल रहता है लेकिन वह टीम इंडिया के मैचों में इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए अधिकतर समय मौजूद रहते हैं।

एंडी पायक्रॉफ्ट का डाटा देने में गलत साबित हुए रमीज राजा

रमीज राजा ने जो एंडी पायक्रॉफ्ट को लेकर अपने बयान में डेटा दिया उसमें वह थोड़ा गलत साबित जरूर हुए, जिसमें उनके अनुसार पायक्रॉफ्ट भारतीय टीम के फेवरेट मैच रेफरी हैं, जबकि ऐसा ही पाकिस्तान के साथ भी है। इंटरनेशनल क्रिकेट तीनों फॉर्मेट मिलाकर एंडी पायक्रॉफ्ट ने भारतीय टीम के जिन मैचों में रेफरी की भूमिका को निभाया है उसकी संख्या 124 है। वहीं इसी मामले में पाकिस्तान के मैचों में एंडी पायक्रॉफ्ट ने जिन मैचों में रेफरी की जिम्मेदारी निभाई है उसकी संख्या कुल 102 मैच है। ऐसे में रमीज राजा का एंडी पायक्रॉफ्ट को लेकर पक्षपात करने का आरोप पूरी तरह से गलत साबित होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *