Google Gemini का नैनो बनाना फीचर इन दिनों ट्रेंड में है। इसके जरिए आप मनचाही तस्वीर क्रिएट करना चाहते हैं तो डिटेल्ड और सटीक प्रॉम्प्ट देना होगा. अगर आप प्रॉम्प्ट देने में थोड़ी सी भी गड़बड़ी करते हैं तो यह आपके हिसाब से रिजल्ट। ऐसे में हम आपको Prompt लिखने सही तरीका बता रहे हैं.

सोशल मीडिया पर इन दिनों गूगल जेमिनी के लेटेस्ट फीचर नैनो बनाना खूब ट्रेंडिंग में है। इस फीचर के जरिए यूजर्स आकर्षक 3D और 4D स्टाइल की तरह-तरह की पोट्रेट तस्वीरें क्रिएट कर सकते हैं। अपना ड्रेसिंग स्टाइल बदल सकते हैं, इमेज का बैकग्राउंड लगा सकते हैं, रेट्रो फोटो बना सकते हैं। आप जैसा Prompt देंगे उस हिसाब से आपकी तस्वीरें बना देगा। लेकिन कई सारे यूजर्स इसको लेकर शिकायत कर रहे हैं कि यह उनके दिए गए Prompt को सही तरीके से फॉलो नहीं कर रहा है, उनके हिसाब की तस्वीरें नहीं क्रिएट कर रहा है। अब इसको लेकर गूगल कम्युनिटी ने बताया है कि आप किस तरह से सही Prompt लिखकर मनचाही आकर्षक तस्वीरें बनवा सकते हैं।
गूगल कम्युनिटी के हिसाब से अगर आप अगर अपनी मनचाही तस्वीर क्रिएट करना चाहते हैं तो डिटेल्ड और सटीक प्रॉम्प्ट दें। आप जितनी ज्यादा और बारीक जानकारियां प्रॉम्प्ट के तौर पर जेमिनी को देंगे उतना ही बेहतर रिजल्ट आपको मिलेगा। इन सबके बावजूद फिर भी यूजर्स को दिक्कत आ रही है तो वह अपना फीडबैक भी दे सकते हैं। आप गूगल ऐप पर जाकर सेटिंग्स एंड हेल्प’ ऑप्शन से फीडबैक भेज सकते हैं।ऐसा करने के दौरान फीडबैक में #GoogleGemini भी साथ में जोड़ दें।
कैसे बनाएं इमेज
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Google Gemini ऐप इंस्टॉल करना होगा।
- यहां आपको Nano Banana इमेज क्रिएट करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
- आपको इसके बाद कमांड या Prompt टाइप करना होगा।
- कमांड टाइप करने वाले ऑप्शन के साथ ‘+’ आइकन पर टैप या क्लिक करके इमेज को अपलोड कर दें।
- फिर साथ में दिए ‘Run Ctrl Enter’ वाले बटन पर टैप कर दें।
- फिर कुछ ही देर Google gemini की क्रिएट की हुई तस्वीर आपके सामने होगी।
लोकप्रियता में टॉप पर Google Gemini ऐप
बता दें कि ऐप चार्ट में भी OpenAI’s और ChatGPT को पीछे छोड़ते हुए गूगल जेमिनी टॉप पर आ गया है। एप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऐप बन गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 26 अगस्त से 9 सितंबर के बीच, ऐप ने 2.3 करोड़ से ज्यादा नए यूजर्स जुड़े हैं। नैनो बनाना फीचर का इस्तेमाल करके बनाई गई तस्वीरों की संख्या भी 50 करोड़ से ज्यादा पहुंच गई है।