Asia Cup 2025: पाकिस्तान टीम का बॉयकॉट प्लान हुआ फेल, UAE के खिलाफ खेलेगी करो या मरो का मुकाबला

Spread the love

PAK vs UAE: पाकिस्तान टीम ने यूएई के खिलाफ 17 सितंबर को होने वाले मुकाबले को लेकर अपने बहिष्कार करने के फैसले पर अब यूटर्न लेते हुए खेलने के लिए राजी हो गए हैं, जिसमें सुपर-4 में पहुंचने के नजरिए से उनके लिए ये मैच काफी अहम है।

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में जबसे टीम इंडिया ने मैच जीतने के बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया उसके बाद से पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों और उनके बोर्ड का रोना चालू है, जिसमें उन्होंने पहले जहां मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने के लिए आईसीसी को लेटर लिखा तो वहीं यूएई के खिलाफ होने वाले मैच का बहिष्कार करने की भी धमकी दी थी। अब पाकिस्तान टीम और पीसीबी का बॉयकॉट करने का ये प्लान पूरी तरह से फेल हो गया है, जिसमें वह अब यूएई के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलने के लिए राजी हो गए हैं।

एंडी पाइक्रॉफ्ट की जगह रिची रिचर्डसन संभालेंगे इस मैच में रेफरी की भूमिका

पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार एक बीच का रास्ता निकाला गया है, जिसमें इस मुकाबले में रेफरी की भूमिका एंडी पाइक्रॉफ्ट की जगह पर रिची रिचर्डसन संभालते हुए नजर आएंगे। भारत के खिलाफ मैच के बाद हुए बवाल को लेकर पीसीबी ने आईसीसी के नियमों और विनियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने उनकी इस मांग को पूरी तरह से ठुकरा दिया था।

सुपर-4 में पहुंचने के नजरिए से अहम ये मुकाबला

भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को मिली 7 विकेट से करारी हार के बाद उन्हें अब सुपर-4 में पहुंचने के लिए यूएई के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत हासिल करना जरूरी है। ऐसे में पाकिस्तान टीम के लिए ये मुकाबला खेलना काफी अहम था। अभी ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतने के बाद जहां सुपर-4 के लिए पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी है तो वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम और तीसरे नंबर पर यूएई की टीम है जिसमें दोनों के 2-2 अंक हैं, जबकि ओमान की टीम अपने दोनों ही मैच हारकर पहले ही सुपर-4 की रेस से बाहर हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *